बच्चा , सुबह विधालय
के लिए निकला और पढ़ाई के बाद खेल के पीरियड में ऐसा रमा कि दोपहर के तीन बज गए |
के लिए निकला और पढ़ाई के बाद खेल के पीरियड में ऐसा रमा कि दोपहर के तीन बज गए |
माँ डाँटेगी! डरता – डरता घर आया | माँ चौके में बैठी थी , उसके लिए
खाना लेकर | देरी पर नाराजगी बताई , पर तुरंत थाली लगाकर भोजन कराया | भूखा बच्चा
जब पेट भर भोजन कर तृप्त हो गया तो , माँ ने अपने लिए भी दो रोटी और सब्जी उसी
थाली में लगा ली |
खाना लेकर | देरी पर नाराजगी बताई , पर तुरंत थाली लगाकर भोजन कराया | भूखा बच्चा
जब पेट भर भोजन कर तृप्त हो गया तो , माँ ने अपने लिए भी दो रोटी और सब्जी उसी
थाली में लगा ली |
‘’ ये क्या माँ ! तू भूखी थी
अब तक ? ‘’
अब तक ? ‘’
‘’ तो क्या ! तेरे पहले ही खा
लेती क्या ? ‘’ तेरी राह तकती तो बैठी
थी | ‘’
लेती क्या ? ‘’ तेरी राह तकती तो बैठी
थी | ‘’
अपराध बोध से ग्रस्त बच्चे ने पहली बार जाना कि माँ सबसे आखिर में
ही भोजन करती है |
ही भोजन करती है |
=======जन्मदिन ======
‘’ सुनो ! अपना गोलू आज एक
साल का हो गया है | ‘’ गोलू के मुँह में
सूखा स्तन ठूँसते हुए सुगना ने अपने
साल का हो गया है | ‘’ गोलू के मुँह में
सूखा स्तन ठूँसते हुए सुगना ने अपने
चौकीदार पति से कहा |
‘’ तुम्हें कैसे याद रह गया इसका जन्मदिन ? ‘’ चौकीदार का प्रश्न था |
‘’ उसी दिन तो साहब की अल्सेशियन कुतिया ने यह पिल्ला जना था , जिसका जन्मदिन कोठी में धूमधाम से
मनाया जा रहा है | ‘’ – ठंडी
साँस लेते हुए सुगना बोली |
साँस लेते हुए सुगना बोली |
======= संवाद ========
छोटी सी बात का बतंगड़ बन गया था | पूरे चार दिनों से दोनों के मध्य संवाद स्थगित था |
पत्नी का यह तल्ख़ ताना उसके मन के बाने को चीर – चीर कर गया था
कि – ‘’ विवाह को
कि – ‘’ विवाह को
वर्ष भर हो गया ,एक साड़ी भी लाकर दी है तुमने ? ‘’
शब्दों की आँचमें सारा खून छीज गया था | अपमान का पारा सिर चढ़कर तप्त
तवे सा हो
तवे सा हो
उठा था , और वह कड़वे नीम से
कटु शब्द बोल गया था कि – ‘’ नई साड़ियाँ पहनने का
कटु शब्द बोल गया था कि – ‘’ नई साड़ियाँ पहनने का
इतना शौक था तो अपने पिता से कह दिया होता ; किसी साड़ी की दूकान वाले
से ही ब्याह
से ही ब्याह
कर देते |’’
तब से दोनों के बीच स्थापित अबोला आज तक जारी था | यों रोज़ उसके सारे
कार्य समय
कार्य समय
समय पर पूर्ण हो जाते थे …शेव की कटोरी से लेकर भोजन की थाली और
प्रेसबंद कपड़ों
प्रेसबंद कपड़ों
तक | बस सिर्फ प्रेम और मनुहार की वे समस्त बातें अनुपस्थित थी ,
जिनके बिना दोनों
जिनके बिना दोनों
एक पल भी नहीं रह पाते थे |
लेकिन आज ! आज जब आफिस से उसे आदेश मिला कि पन्द्रह दिनों के डेपुटेशन
पर
पर
भोपाल जाना है तो घर आकर वह स्वयं को रोक नहीं पाया रुँधे गले से भीगे
शब्द निकल
शब्द निकल
पड़े – ‘’ सुनो सुमि ! मेरा
सूटकेस सहेज देना , पन्द्रह दिनों के लिए भोपाल जाना है |’’
सूटकेस सहेज देना , पन्द्रह दिनों के लिए भोपाल जाना है |’’
‘’ क्या …? भोपाल ! !
पन्द्रह दिनों के लिए ! ! ! और इतना बोलकर सुमि के शेष बचे शब्द
आँसुओं में
आँसुओं में
बह पड़े |
उनकी आँखों से बहते गर्म अश्रु आपस में ढेर सारी बातें करने लगे |
======== विवादग्रस्त ========
घर के दरवाजे पर आकर एक क्षण के लिए वह ठिठक गया | सुबह भोजन की थाली
पर बैठा ही था कि बेबात की बात पर पत्नी से विवाद हो गया था और बिना
भोजन
भोजन
किए ही वह आफिस चला गया था |
धीमे से उसने दरवाजा बजाया | पत्नी ने आकर दरवाजा खोला और मौन रसोई
में चली गई | उसने कपड़े बदले और लुंगी पहिन कर , नल से हाथ – मुँह
धोने
धोने
लगा | पत्नी चुपचाप टावेल रखकर चली गई |
वातावरण की चुप्पी सुबह के
तनाव को फिर से गहरा कर रही थी | रसोई में
तनाव को फिर से गहरा कर रही थी | रसोई में
गया तो पत्नी ने भोजन की थाली सजाकर उसकी ओर खिसका दी | उसने देखा
की उसकी प्रिय सब्जी फ़्राय गोभी थाली में थी |
प्रश्नवाचक निगाहों से पत्नी
की ओर देखकर वह बोला – ‘’ और तुम ? ’’
की ओर देखकर वह बोला – ‘’ और तुम ? ’’
‘’ मुझे भूख नहीं हैं | ’’ – पत्नी ने सिर झुकाकर धीमे से कहा |
‘’ तो .. मैं भी नहीं खा
रहा |’’ – कहकर वह उठने लगा तो पत्नी ने
हाथ
रहा |’’ – कहकर वह उठने लगा तो पत्नी ने
हाथ
पकड़कर बैठा लिया और एक पराठा थाली में अपने लिए भी रख लिया |
दोनों एक दूसरे की आँखों में
झाँककर धीरे से मुस्कुरा दिए | वह सोचने लगा कि
झाँककर धीरे से मुस्कुरा दिए | वह सोचने लगा कि
विवाद आखिर किस बात पर हुआ था , लेकिन बात उसे याद नहीं आई |
========== खुली किताब ===========
वह सदैव अपनी पत्नी से कहता
रहता कि , ‘’ जानेमन !मेरी जिन्दगी तो एक
रहता कि , ‘’ जानेमन !मेरी जिन्दगी तो एक
खुली किताब की तरह है …जो चाहे सो पढ़ ले | ’’ इसी खुली किताब के
बहाने कभी
बहाने कभी
वह उसे अपने कॉलेज में किए गए फ्लर्ट के किस्से सुनाता , तो कभी उस
जमाने की
जमाने की
किसी प्रेमिका का चित्र दिखाकर कहता – ‘’ ये शीला …उस जमाने में जान
छिड़कती
छिड़कती
थी हम पर….हालाँकि अब तो दो बच्चों की अम्मा बन गई होगी | ‘’
पत्नी सदैव उसकी बातों पर
मौन मुस्कुराती रहती | इस मौन मुस्कुराहट
को
मौन मुस्कुराती रहती | इस मौन मुस्कुराहट
को
निरखते हुए एक दिन वह पत्नी से प्रश्न कर ही बैठा — यार सुमि ! हम तो हमेशा
अपनी जिन्दगी की किताब खोलकर तुम्हारे सामने रख देते हैं , और तुम हो कि बस
मौन मुस्कुराती रहती हो | कभी अपनी जिन्दगी की किताब खोलकर हमें भी तो
उसके
उसके
किस्से सुनाओ | ’’
मौन मुस्कुराती हुई पत्नी
एकाएक गम्भीर हो गई , फिर उससे बोली —‘’ मैं तो
एकाएक गम्भीर हो गई , फिर उससे बोली —‘’ मैं तो
तुम्हारे जीवन की किताब पढ़ – सुनकर सदैव मुस्कुराती रही हूँ , लेकिन
एक बात
एक बात
बताओ ….मेरी जिन्दगी की
किताब में भी यदि ऐसे ही कुछ पन्ने निकल गए तो
किताब में भी यदि ऐसे ही कुछ पन्ने निकल गए तो
क्या तुम भी ऐसे ही मुस्कुरा सकोगे
? ‘’
? ‘’
वह सिर झुकाकर निरुत्तर और
मौन रह गया |
मौन रह गया |
========== आटा और जिस्म ===========
दोनों हाथ मशीन में आने से
सुजान विकलांग हो गया | नौकरी हाथ से गयी |
सुजान विकलांग हो गया | नौकरी हाथ से गयी |
जो कुछ मुआवजा मिला वह कुछ ही दिनों में पेट की आग को होम हो गया |
रमिया बेचारी लोगों के बर्तन माँजकर दोनों का पेट पाल रही थी |
पर … आज ! आज स्थिति विकट थी | दो दिनों से आटा नहीं था
और
और
भूख से बीमार सुजान ने चारपाई पकड़ ली थी |
सुजान की वीरान आँखों में
उगे प्रश्न एवं भूखे पेट से निकली कराहटें
उगे प्रश्न एवं भूखे पेट से निकली कराहटें
रमिया सहन नहीं कर पा रही थी |
मन में कुछ सोचकर वह झोपड़ी
से बाहर जाने लगी तो सुजान पूछ
से बाहर जाने लगी तो सुजान पूछ
बैठा – ‘’ कहाँ जा रही है रमिया
? ‘’
? ‘’
‘’ देखूँ ! शायद बनिया तरस खाकर कुछ उधार दे दे | ’’ठंडे स्वर में रमिया
बोली थी |
कुछ समय बाद अस्त – व्यस्त रमिया कुछ आटा लाई और पुरानी परात में उसे
गूंधने लगी | कराहते हुए सुजान को उस गूँधे हुए आटे में और पत्नी के
जिस्म में
जिस्म में
कोई फर्क नहीं लग रहा था |
======= बीज का असर =======
लाल ठाकुर अपनी शानदार बैठक
में नाग चौधरी से बातें कर रहे थे | चर्चा का विषय
में नाग चौधरी से बातें कर रहे थे | चर्चा का विषय
थी गाँव की लड़कियाँ |
‘’ ठाकुर ! उ गंगुआ की छोरी देखी का | का जवानी निखरी है मुई की | का रंग
चढ्यो है | गंगुआ की ना कौने
लॉट नवाब की बेटी लगत है | ‘’ – लार
टपकाते हुए
लॉट नवाब की बेटी लगत है | ‘’ – लार
टपकाते हुए
नाग चौधरी बोले |
‘’ अरे …तो ई गंगुआ भंगुआ में कौन इतनी हिम्मत होवे है |
ई तो कौनों बड़े घर
ई तो कौनों बड़े घर
के बीज का ही असर दिखे है
|….कहो तो उठवाये लें दारी को अपने गम्मू लठैत से | ‘’
|….कहो तो उठवाये लें दारी को अपने गम्मू लठैत से | ‘’
लाल ठाकुर ने कहा |
आँगन में दोनों की बातें सुनता गम्मू मन ही मन बड़बड़ाया – ई बड़े लोग
ससुर …..
ससुर …..
खुद ही बीज बोत है , और खुद
ही फसल काट लेत हैं | गरीब गंगुआ बिचारे कछु
ही फसल काट लेत हैं | गरीब गंगुआ बिचारे कछु
नहीं कर पात | इतना कह वह हाथ की लाठी को आँगन के फर्श पर जोरों से
रगड़ने
रगड़ने
लगा |
========= मज़ा =========
उसने भीतर से दरवाजे की
सिटकनी लगायी | कपड़ों के बटन खोलकर
सिटकनी लगायी | कपड़ों के बटन खोलकर
वर्दी ढीली की | सोफे पर बैठकर एक गिलास में दारु डाली और एक साँस
में समूची चढ़ा गया | लड़खड़ाते हुए क़दमों से वह सजे हुए पलंग की ओर
बढ़ा , और … एकाएक …तेजी से झपटकर उसके कपड़े तार – तार कर डाले |
बुरी तरह चौंक गयी नई दुल्हन
के मुँह से निकला , ‘’ यह क्या ….! ऐसे
के मुँह से निकला , ‘’ यह क्या ….! ऐसे
क्या …! ! ’’
‘’ कुछ नहीं ..! इसमें अधिक
मज़ा आता है | ’’ जूझते हुए पुलिस
इंस्पेक्टर
मज़ा आता है | ’’ जूझते हुए पुलिस
इंस्पेक्टर
पति के मुँह से गुर्राते हुए शब्द निकले |
========== जिस्मों का तिलिस्म ==========
वे सारे लोग सिर झुकाये खड़े थे | उनके काँधे इस कदर
झुके हुए थे कि
झुके हुए थे कि
पीठ पर कूबड़ – सी निकली लग रही थी | दूर से उन्हें देखकर ऐसा लग रहा
था जैसे कई सिरकटे जिस्म पंक्तिबद्ध खड़े हैं |
मैं उनके नज़दीक गया | मैं
चकित था कि ये इतनी लम्बी लाईन लगाकर
चकित था कि ये इतनी लम्बी लाईन लगाकर
क्यों खड़े हैं ?
‘’ क्या मैं इस लम्बी कतार
की वज़ह जान सकता हूँ ?’’ नजदीक खड़े एक
की वज़ह जान सकता हूँ ?’’ नजदीक खड़े एक
जिस्म से मैंने प्रश्न किया |
उसने अपना सिर उठाने की असफल
कोशिश की | लेकिन मैं यह देखकर
कोशिश की | लेकिन मैं यह देखकर
और चौंक गया कि , उसकी नाक के नीचे बोलने के लिए कोई स्थान नहीं
है |
है |
तभी उसकी पीठ से
तकरीबन चिपके हुए पेट से एक धीमी सी आवाज
तकरीबन चिपके हुए पेट से एक धीमी सी आवाज
आई – ‘’ हमें पेट भरना है और यह राशन की दुकान है | ’’
‘’ लेकिन यह दुकान तो बंद
है | कब खुलेगी यह दुकान ? ‘’ मैंने
प्रश्न
है | कब खुलेगी यह दुकान ? ‘’ मैंने
प्रश्न
किया |
‘’ पिछले कई वर्षों से हम ऐसे ही खड़े हैं | इसका
मालिक हमें कई बार
मालिक हमें कई बार
आश्वासन दे गया कि , दुकान शीघ्र खुलेगी और सबको भरपेट राशन मिलेगा
|’’
|’’
आस – पास खड़े जिस्मों से खोखली – सी आवाजें आई |
‘’ तो तुम लोग … अपने हाथों से क्यों नहीं खोल लेते
यह दुकान ? ‘’
यह दुकान ? ‘’
पूछते हुए मेरा ध्यान उनके हाथों की ओर गया तो आँखें आश्चर्य से
विस्फरित
विस्फरित
हो गई |
मैंने देखा कि सारे
जिस्मों के दोनों हाथ गायब थे |
जिस्मों के दोनों हाथ गायब थे |
============ पेट का सवाल ============
‘’ क्यों बे ! बाप का माल
समझ कर मिला रहा है क्या ? ‘’ गिट्टी में
समझ कर मिला रहा है क्या ? ‘’ गिट्टी में
डामर मिलाने वाले लड़के के गाल पर थप्पड़ मारते हुए ठेकेदार चीखा |
‘’ कम डामर से बैठक नहीं बन रही थी ठेकेदार जी !
सड़क अच्छी बने
सड़क अच्छी बने
यही सोचकर डामर की मात्रा ठीक रखी थी | ’’मिमियाते हुए लड़का बोला |
‘’ मेरे काम में बेटा तू नया
आया है | इतना डामर डालकर तूने तो मेरी
आया है | इतना डामर डालकर तूने तो मेरी
ठेकेदारी बन्द करवा देनी है | ‘’ फिर समझाते हुए बोला – ‘’ ये जो डामर
है ,
है ,
इसमें से बाबू , इंजीनियर , अधिकारी , मंत्री ,सबके हिस्से निकलते हैं
बेटा !
बेटा !
ख़राब सड़क के दचके तो मेरे को भी लगते हैं |.. ..चल इसमें गिट्टी का
चूरा और डाल | ”मन ही मन लागत का समीकरण बिठाते हुए ठेकेदार बोला |
लड़का बुझे मन से ठेकेदार का
कहा करने लगा | उसका उतरा हुआ चेहरा
कहा करने लगा | उसका उतरा हुआ चेहरा
देखकर ठेकेदार बोला – ‘’ बेटा
! सबके पेट लगे हें | अच्छी सड़क
बना दी
! सबके पेट लगे हें | अच्छी सड़क
बना दी
और छह माह में गड्ढे नहीं हुए तो इंजीनियर साहब अगला ठेका दूसरे
ठेकेदार
ठेकेदार
को दे देंगे | इन गड्ढों से ही तो सबके पेट भरते हैं बेटा ! ’’
जीवन परिचय
सतीश राठी
शिक्षा : एम .कॉम
.एल .एल. बी .
.एल .एल. बी .
लेखन : लघुकथा , कविता ,व्यंग्य, कहानी एवं निबन्ध विधा में समान रूप से निरन्तर
लेखन |
लेखन |
प्रकाशन : देश भर की
विविध पत्र – पत्रिकाओं
में सतत् प्रकाशन |
विविध पत्र – पत्रिकाओं
में सतत् प्रकाशन |
संपादन : क्षितिज
संस्था , इंदौर के लिए लघुकथा वार्षिकी ‘ क्षितिज ’ का
संपादन | बैंककर्मियों
संस्था , इंदौर के लिए लघुकथा वार्षिकी ‘ क्षितिज ’ का
संपादन | बैंककर्मियों
के साहित्यिक संगठन ‘ प्राची ’ की
उज्जैन इकाई के लिए ‘ सरोकार ’
उज्जैन इकाई के लिए ‘ सरोकार ’
[ अनियतकालीन पत्रिका ] का संपादन |
पुस्तकें : तीसरा
क्षितिज , मनोबल [ लघुकथा संकलन ] संपादित | पत्ते और नए पत्ते [ कविता
क्षितिज , मनोबल [ लघुकथा संकलन ] संपादित | पत्ते और नए पत्ते [ कविता
संकलन ] संपादित | ज़रिये नज़रिये [ म.प्र.के व्यंग्य – लेखन का प्रतिनिधि संकलन ]
का संपादन | समक्ष – संपादन एवं सहभागी लघुकथाकार [ म. .प्र.
के पाँच लघुकथाकारों
के पाँच लघुकथाकारों
की एक सौ लघुकथाएँ का संकलन ]
शब्द साक्षी है [ लघुकथा – संग्रह ]
पिघलती आँखों का सच [ कविता –संग्रह
]
पिघलती आँखों का सच [ कविता –संग्रह
]
अनुवाद : निबन्धों
का अंग्रेजी ,मराठी ,एवं
बंग्ला भाषा में अनुवाद | लघुकथाएँ मराठी , कन्नड़ ,
का अंग्रेजी ,मराठी ,एवं
बंग्ला भाषा में अनुवाद | लघुकथाएँ मराठी , कन्नड़ ,
पंजाबी ,गुजराती में अनुवाद |
पुरस्कार : ‘ साहित्य कलश ’ इंदौर द्वारा लघुकथा संग्रह – ‘ शब्द साक्षी है ’ पर राज्य स्तरीय
‘‘ ईश्वर पार्वती स्मृति सम्मान ’’ वर्ष – 2006
लघुकथा के क्षेत्र में विशेष योगदान के
लिए ‘‘ माँ शरबती देवी सम्मान ’’ – 2012 मिन्नी ,
लिए ‘‘ माँ शरबती देवी सम्मान ’’ – 2012 मिन्नी ,
पंजाबी साहित्य अकादमी , बनीखेत . पंजाब द्वारा |
सारी लघुकथाएँ प्रभावशाली हैं. लघुकथा में आपके योगदान को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है.. बधाई स्वीकारें.
धन्यवाद भाई
लघुकथा जगत में आपकी लघुकथाएँ नव – लेखकों को भी सदैव सार्थक एवं प्रभावी लेखन सृजन के लिए प्रोत्साहित करती है । प्रस्तुत सभी लघुकथाएँ एक से बढ़कर एक हैं ।
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ ।
अशोक शर्मा " भारती "
आभार
लघुकथा जगत में आपकी लघुकथाएँ नव – लेखकों को भी सदैव सार्थक एवं प्रभावी लेखन सृजन के लिए प्रोत्साहित करती है । प्रस्तुत सभी लघुकथाएँ एक से बढ़कर एक हैं ।
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ ।
अशोक शर्मा " भारती "
आभार
आपकी सभी लघुकथाएं दमदार हैं । हार्दिक बधाई । लघुकथा विधा के लिये आपका समर्पितभाव काबिलेतारीफ है । शुभकामनायें ।