गीत वसंत

गीत वसंत



धरा ने है ओढ़ी वसन्ती ये चूनर
नव सुमनों का किनारा टँका है
नवल किसलयों का परिधान पहना
कि फागुन अभी आ रहा , आ रहा है 
धरा – – – –

ये पायल की रुनझुन सी भँवरों की गुनगुन
सघन आम्रकुन्जों में कोयल की पंचम
शीतल सुगन्धित मलय को लिए संग
ऋतुराज तो स्वागत को खड़ा है
धरा  – – – – 

ये पुष्पों के भारों से झुकती लताएँ
विपुल रंगों की इन्द्रधनुषी छटाएँ
ये सौन्दर्य – झरना धरा यौवना का
अनिमेष फागुन ठगा सा खड़ा है
धरा – – – – 




उषाअवस्थी
, गोमती नगर
लखनऊ ( उ0प्र0)




कवियत्री व् लेखिका





यह भी पढ़ें …


बदनाम औरतें

रेप से जैनब मरी है

डायरी के पन्नों में छुपा तो लूँ

माँ मैं दौडूगा

आपको गीत वसंत    “कैसे लगी अपनी राय से हमें अवगत कराइए | हमारा फेसबुक पेज लाइक करें | अगर आपको अटूट बंधन  की रचनाएँ पसंद आती हैं तो कृपया हमारा  फ्री इ मेल लैटर सबस्क्राइब कराये ताकि हम अटूट बंधनकी लेटेस्ट  पोस्ट सीधे आपके इ मेल पर भेज सकें |




Leave a Comment