तुलसी मात्र एक पौधा ही नहीं है वो हमारी संस्कृति और भावनाओं का प्रतीक भी है जिसका पुनर्स्थापन जरूरी है | प्रतीक के माध्यम से संवेदनाओं को संजोने का सन्देश देती कविता
कविता -पुर्नस्थापन
क्यों तुलसी को उसके
आँगन से उखाड़ ले जाओगे ?
भला वहाँ कैसे पनपेगी
रोप कहाँ तुम पाओगे ?
इतने दिन की पाली पोसी
कैसे यह बच पाएगी
अपने गाँव शहर से कटकर
यह कैसे रह पाएगी ?
जब अनुकूल नहीं जलवायु
नहीं सहन कर पाएगी
दे विश्रान्ति उसे , तुम ऐसी
खाद कहाँ से लाओगे ?
अन्तराल से जो रीते
मन के संवेग जगाओ तुम
फिर आकर उसको , उसके
आँगन से लेकर जाओ तुम
यह भी पढ़ें ……
आपको “ पुर्नस्थापन “ कैसे लगी | अपनी राय अवश्य व्यक्त करें | हमारा फेसबुक पेज लाइक करें | अगर आपको “अटूट बंधन “ की रचनाएँ पसंद आती हैं तो कृपया हमारा फ्री इ मेल लैटर सबस्क्राइब कराये ताकि हम “अटूट बंधन”की लेटेस्ट पोस्ट सीधे आपके इ मेल पर भेज सकें |
filed under: , poetry, hindi poetry, kavita,