नवल वर्ष में नवल हर्ष में – नव वर्ष की शुभकामनाएँ

 

नया हो या पुराना, हर साल समय का एक टुकड़ा ही तो है l और जाते हुए साल रूपी समय के उस खास टुकड़े का शुक्रिया तो बनता है कि जीवन की धूप, बरसात सर्दी और गर्मी झेलने के बाद खुशियों के पल और दुखों की रातों को काटने के बाद हम आज समय के इस मुहाने पर हैं कि इसे सम्मान पूर्वक विदा कर संभावनाओं के नए कालक्रम में प्रवेश करें l क्योंकि हर संभावना में आशा छिपी है बेहतर परिणामों की l बेशक समय का अगला टुकड़ा भी जीवन के हर मौसम से भरा हो सकता है पर उसे बेहतर तरीके से जी लेने का अनुभव का एक मोती हमारी जीवन माला में और गूँथ गया है l ज्यादा समझदार, ज्यादा परिपककव और ज्यादा बेहतर होने की दिशा में हम आगे बढ़ चुके हैं l

प्रार्थना है कि इस नवल वर्ष में ईश्वर आप सब को  जीवन में सुख-शांति, स्नेह, खुशियां स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान करे l नए साल की शुभ कामनाओं के साथ “नवल वर्ष में नवल हर्ष में” एक छोटी सी कविता l

नवल वर्ष में नवल हर्ष में – नव वर्ष की शुभकामनाएँ

 

नवल वर्ष में नवल हर्ष में

नव जीवन की ज्योति जलाएँ

 

आशाओं  से दीप्त उमंगें

जीवन रस की सौम्य तरंगें

नव लहर संग बढ़ते जाएँ

 

आरोपों की फुलझड़ियों में

रिश्तों की टूटी लड़ियों में

नवल प्रेम संगीत बजाएँ

 

रोग-व्याधि का ताना बाना

नैराश्य का छोड़ बहाना

नव स्वास्थ्य का संबल पाएँ

 

मन कारा के भीतर जाकर

सभी कलुषता  बैर मिटाकर

नवल धवल पावन हो जाएँ

 

नवल वर्ष में नवल हर्ष में

नव जीवन की ज्योति जलाएँ

-वंदना बाजपेयी

वंदना बाजपेयी

अटूट बंधन से जुड़े सभी मित्रों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ

यह भी पढ़ें …

कैसे न्यू इयर रेसोल्युशन निभाने में मिले सफलता

नए साल पर 21 प्रेरणादायी विचार

नए साल पर 5 कवितायें -साल बदला है , हम भी बदलें

आपको कविता “नवल वर्ष में नवल हर्ष में – नव वर्ष की शुभकामनाएँ” कैसी लगी ? अपनी राय से हमें अवश्य अवगत कराएँ l  अगर आपको अटूट बंधन की रचनाएँ पसंद आती हैं तो कृपया साइट को सबस्क्राइब करें व अटूट बंधन फेसबुक पेज लाइक करें l

 

आप सभी  को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ 

 

Share on Social Media

Leave a Comment