September 21, 2024
कथारंग कहानी प्रतियोगिता -2023
“कथा रंग कहानी प्रतियोगिता परिणाम -2023” के सभी पुरस्कृत रचनाकारों को कथा रंग परिवार, ग़ाज़ियाबाद की ओर से हार्दिक मंगलकामनाएं और निर्णायक मंडल का आभार व्यक्त करते हुए आलोक यात्री ने कहा कि कहानियों की श्रेष्ठता का चयन निसंदेह एक मुश्किल कार्य था, लेकिन चयनकर्ताओं के अथक परिश्रम के बाद इस दुरूह कार्य को अंजाम तक पहुंचाया जा सका। स्पर्धा में शामिल सफल रचनाकारों को 13 जुलाई को ग़ाज़ियाबाद में भव्य रूप से आयोजित “कथा रंग साहित्योत्सव एवं अलंकरण समारोह” में सम्मिलित किया जाएगा।

वंदना वाजपेई ने जलाई जीत की ‘ज्योति’

आखिरकार इंतज़ार की घड़ियां समाप्त हुईं और ‘कथा रंग कहानी प्रतियोगिता-2023″ के परिणामों की घोषणा करते हुए मुख्य संयोजक आलोक यात्री ने बताया कि स्पर्धा की सर्वश्रेष्ठ कहानी वंदना वाजपेई की “ज्योति” को चुना गया है। जिसे पुरस्कार स्वरूप 11 हजार रुपए का “शिवम कपूर स्मृति प्रेमचंद कथा सम्मान” से अलंकृत किया जाएगा।
आलोक यात्री ने प्रतियोगिता में शामिल सभी रचनाकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुरस्कृत न होने वालों के लिए यह पीड़ादायक हो सकता है, लेकिन उनके लिए संतोष व हर्ष की बात यह है कि तमाम व्याधियों के बावजूद अधिकांश रचनाओं के मूल्यांकन में साहित्यकार से. रा. यात्री का योगदान भी शामिल रहा है। साथ ही उनकी प्रतिक्रिया भी काबिले गौर है,
जिसमें से. रा. यात्री यह कहते हैं कि
कहानी प्रतियोगिता सौ-दो सौ मीटर की फर्राटा दौड़ नहीं है। रचना प्रक्रिया एक यात्रा है। जिसका आकलन कभी
अपनी अंतिम पराकाष्ठा को प्राप्त नहीं हो सकता”
आलोक यात्री का कहना है कि से. रा. यात्री हमेशा इस बात के पक्षधर रहे हैं कि कहानियों के चयन की प्रक्रिया पर नए सिरे से विमर्श होना चाहिए।
आलोक यात्री ने अवगत करवाया कि आगामी साहित्योत्सव में कहानियों की चयन प्रक्रिया पर भी नए सिरे से विमर्श किया जाएगा।
से. रा. यात्री की पहल पर ही इस बार पुरस्कारों की संख्या में तीन से चार गुणा की वृद्धि की गई है। इस बार का यह आयोजन दिवंगत साहित्यकार से. रा. यात्री को ही समर्पित है।
परिणाम की घोषणा करते हुए आलोक यात्री ने अवगत कराया कि
द्वितीय स्थान पर आशीष दशोत्तर की ‘गिंडौले’ और दिव्या शर्मा की ‘सात सितारों वाली चुनरी’ चुनी गई है
कहानियों की गुणवत्ता को देखते हुए तृतीय स्थान पर इस बार पांच रचनाओं का चयन किया गया है। जिसमें
अरुण अर्णव खरे की ‘दुनिया को तुम्हारी जरूरत नहीं’ सुधा गोयल की ‘तुम कहां हो निन्नी’ तौसीफ बरेलवी की ‘साइंसदानों का कब्रिस्तान’ अनीता रश्मि की ‘इक आग का दरिया है’ और रेणु हुसैन की ‘आलाद्दीन’ शामिल है।
इसके अलावा 11 रचनाओं को “कथा रंग सृजन सम्मान” से अलंकृत किया जाएगा।‌ जिनमें
हंसा दीप (पाती)
राजकुमार सिंह (पार्टी जन हिताय, पार्टी जन सुखाय)
डॉ. शिवजी श्रीवास्तव (कहानियां और भी हैं)
राम नगीना मौर्य (सबाऊन)
ज्योति झा (बंद दरवाजे)
डॉ. वीणा चूंडावत (खुद को तलाशती लड़की)
डॉ. रंजना जायसवाल (ऐ लड़की)
आभा सिंह (रसीला)
एजाजुल हक (एक दिन स्याने होंगे बच्चे)
राष्ट्रवर्धन अरोड़ा (जुम्मा) और
डॉ. बीना शर्मा (बत्तो)
शामिल हैं।
इसके अलावा पांच अन्य रचनाकारों से. रा. यात्री स्मृति कथा गौरव सम्मान” से अलंकृत होंगे।
डॉ. असलम जमशेदपुरी (बड़े घर की छोटी बेटी)
प्रगति गुप्ता (है यह कैसी डगर)
शकील अहमद (बबुआ)
मनुलक्ष्मी मिश्रा (चल बिटिया घर आपने) और
रिंकल शर्मा (कालिख)
आलोक यात्री ने निर्णायक मंडल में शामिल डॉ. हरियश राय जी, श्री सुभाष चंदर जी और श्री विपिन जैन जी का आभार व्यक्त करते हुए सभी पुरस्कृत रचनाकारों को बधाई देते हुए शनिवार 13 जुलाई 2024 को सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल, बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया, ग़ाज़ियाबाद में आयोजित “कथा रंग महोत्सव एवं अलंकरण समारोह” में आने के लिए आमंत्रित किया है l
आलोक यात्री
अगर आपको अटूट बंधन की रचनाएँ पसंद आती हैं तो कृपया साइट को सबस्क्राइब करें व अटूट बंधन फेसबुक पेज लाइक करें l आपका सहयोग हमें अच्छा काम करने की प्रेरणा देगा l 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!