श्वेता मिश्रा की 5 कवितायें
कवितायें भावनाओं की वो अभिव्यक्ति हैं,जो जब खुद ही अपना आकार लेती हैं,तो पाठकों के मन को अवश्य छूती हैं | आज हम लायें नाजीरिया में रहने वाली युवा कवियत्री श्वेता मिश्रा की 5 कवितायेँ |पेशे से फैशन डिजाइनर कविताओं के माध्यम से भावनाओं का ताना -बाना भी बहुत ख़ूबसूरती से बुनती हैं | 1. रात कुछ भावनाओं की ठहरी सी धारा नेत्र से नेह बन ढुलक कर गालों से गिर हथेली पर आ ठहरी है रात का चन्द्रमा कटा सा तन्हा सा सफ़र में रुका रुका सा रात शायद यादों की आज बहुत गहरी है ………………… 2. प्रेम-पुष्प शब्दों के भावों में मधुर प्रेम-पुष्प है खिला बंधन अटूट मेरा ईश्वर-प्रदत तुमसे है मिला ऋतू आती है ठहरती है और चली जाती है समय के चक्र पर रंग मौसम का है चला विरह-मिलन वेदना-संवेदना इस डाली के फूल जगत के तपते रेगिस्तान में प्रेम रस है घुला …………………….. 3. तुम कुछ पुष्प कुछ अक्षतकुछ रोली कुछ चन्दनएक हार था प्रभु के वास्तेएक उल्लास था भक्ति के रास्तेएक ही था कठोर मनभीगा था नेह मेंमधुर था स्नेह मेंअधरों पर थी लौटी एक मुस्कानपल जो बीता था कलसौ बात की इक बातमधुर प्रेम पर है विश्वासईश भी रहता जिनके द्वारकठोर मन के भीतररहता मिश्री घुला मीठा जलक्यूँ हो तुम जैसे एक नारियल !!!……………………….. 4. ए दरखत ये दरख्त जब भी तेरी छावंकी महज़ चाहत हुयीतेरे पत्तों ने गिर करमेरा कोमल मन घायल कियादोष मेरा क्या ??????इक बार तो बता दोमाना तेरी छावं केहकदार हैं कईमगर क्यूँसजा का मुझे हकदार किया ??? ए दरख्त तुझे कई बारसींचा है मैंने भी अपने स्नेह से स्वार्थ था शायद या थी असीम चाहततूने समझने से ही इनकार कियाए दरख्त तू यूँ ही हरा भरा रहेतेरी छावं तेरी चाहतो पर बनी रहेमैं मुसाफ़िर हूँ दूर से हीतुझे देख कर नेह जल से तुझे सींचती रहूंगीआखिर मैंने तुझे प्यार किया प्यार किया प्यार किया…………………………….. 5. एक बूंद ! वो एक बूंदजो पलक तकआ ठहरी थीजाने कितनेख्वाब समेटेजाने कितनेसपनो के रंग लिएअनछुई थी बसएक स्पर्श सेटूट कर गिरीऔर दफ़न होगयी हथेली में !!!! …………………………. नाम-श्वेता मिश्र सम्प्रति- फैशन डिजाईनर स्थान –नाइजीरिया लेखन विधाएँ-कविता गजल नज़्म कहानी प्रकाशित कृतियाँ- (कविता एवं कहानी) — साहित्य अमृत, रचनाकार , अपना ब्लॉग ,पुष्पवाटिका मासिक पत्रिका(मई २०१४ से नियमित ….) तथा अन्य समाचार पत्र पत्रिकाओं में कवितायेँ एवं कहानियां प्रकाशित ई पत्रिका – साहित्य कुंज, लेखनी, साहित्य रागिनी ,युवा साहित्य,हमरंग.com आदि में भी यह भी पढ़ें ………. काव्य जगत में पढ़े – एक से बढ़कर एक कवितायें रूचि भल्ला की कवितायें वीरू सोनकर की कवितायेँ आभा दुबे की कवितायें बातूनी लड़की आपको कविता “.श्वेता मिश्रा की 5 कवितायें .“ कैसी लगी | अपनी राय अवश्य व्यक्त करें | हमारा फेसबुक पेज लाइक करें | अगर आपको “अटूट बंधन “ की रचनाएँ पसंद आती हैं तो कृपया हमारा फ्री इ मेल लैटर सबस्क्राइब कराये ताकि हम “अटूट बंधन”की लेटेस्ट पोस्ट सीधे आपके इ मेल पर भेज सकें