अशोक कुमार जी कि कविताओं में एक तड़प है ,एक बैचैनी है जैसे कुछ खोज रहे हो … वस्तुत मानव मन कि अतल गहराइयों कि खोज ही किसी को कवि बनाती है ……… उनकी हर कविता इसी खोज का हिस्सा है जो बहुत गहरे प्रहार करती है…. आइये पढ़ते हैं वो अपनी खोज में कितने सफल हुए हैं
  • बीत जाती पीढियाँ
    ______________
    __


    बस कुछ संवत्सर बीत जाते थे
    पहले कहने को लोकते थे
    फिर करने को लोकते थे

    कहने और करने को लोकने के खेल में
    गिरते थे कई सीढियाँ
    बस बीत जाती थीं कुछ पीढियाँ.

    भूल
    ____


    मैंने कल जो कहा था
    आज सच कहता हूँ
    वह एक भूल थी

    मैं आज जो कह रहा हूं
    कल बताऊँगा
    वह भी क्या फिर एक भूल होगी.

    बवंडर
    _______


    नदियों में भँवर थे
    और डूबने का खतरा था
    मुझे तैरना कहाँ आता था

    चलना आता था मुझे
    तलमलाते पाँव से
    पर मैदान में चल रहे थे बवंडर
    जान गया था गोल घूमती हैं हवायें
    चूँकि गोल उड़ रहे थे सूखे पत्ते
    और यह भी कि खेत भूत नहीं जोत रहे थे.

    परेशानी
    ____________


    हमारे कस्बे में सीधा मतलब निकालते थे लोग
    बातों का
    परेशानी का सबब था
    कि हवाओं में जुमले तैर रहे थे.



  •  उद्दण्डता ‘


    उसकी भाषा समृद्ध न थी
    इसलिये वह चुप था

    वह मेरी साफ चमकीली पोशाक से सहम कर चुप था
    मेरे भव्य घर की दीवारों से डर कर वह चुप था
    मुझे बड़ा मानता था वह
    इसलिये भी चुप था
    मैं भी तो सहमा था उससे
    जैसा वह मुझसे
    मैं जानता हूँ
    जिस दिन वह अपनी भाषा दुरुस्त कर लेगा
    बोलेगा वह
    और मेरी धज्जियाँ उड़ा देगा .

चौखटे
_________
चौखटे पहले ही बना दिये गये थे
बरसों पहले
सही कहें तो अरसे पहले
जब सदियाँ करवटें बदल रही थीं
किसी नदी के किनारे
चौखटे हदें टाँक चुकी थीं
कुरते पर टाँकी बटनों की तरह
और कुरते के फैलाव के भीतर ही
हम दम फुलाते थे
चौखटे की सरहदें थीं
और आग उसके भीतर ही सुलगती थी
अलाव में दहकते अंगारे
किसी लाल आँखों की तस्वीर भर थी
जहाँ आँच आँख की कोरों के बाहर नहीं छलकती
चौखटे दिमाग के फ्रेम बन गये थे
जिसमें टांग दी गयी थी
अरसे पहले उकेरी गयी
उदास रंगों वाली एक तस्वीर
चौखटे श्रद्धा और आस्था के पवित्र खाँचे बन गये थे
जिसके बाहर जाना आज भी निषिद्ध था
चौखटे के भीतर पैदा हुए थे वे लोग भी
जो चौखटे के बाहर सिर निकालते थे
यह जानते हुए भी
कि चौखटे के बाहर लोहे की नुकीली कीलें ठुकी हुई हैं
जो उनके सिर फोड़ सकती हैं.
किताबों में
____________
किताबें पढ़ रहे थे सब
और किताबें थीं जो चेहरों पर टंग गयी थीं
हाथों से छूट कर
फड़फड़ा कर
किताबें तो उन चेहरों पर भी थे
जो बस में मिले थे
सड़क पर
दफ्तर से लौटते हुए
पर झुँझला कर
मैं लौट आता था
माथे पर पड़ी
शिकन की पहली परत से
किताबें वहाँ थीं
जहाँ एक भरी- पूरी दुनिया थी
पर उनमें खुशहाली की तीखी खुशबू थी
जब कोई सूँघता पीले पन्ने
मैं सुनता था जंगल बढ़ रहा था टेलिविजन पर
और धर्म और स्त्रियों पर अपने राज की लतायें पसार रहा था
दोनों सिर्फ जिन्दा रखे जा रहे थे
पीढ़ियों के लिये
जंगल रोज सुबह अखबारों में पढता था मैं
और चाय का स्वाद जुबान पर जाकर चिपक जाता था
जब समझ नहीं आता था
कि सचमुच के जंगल में बाघों की बढती संख्या पर
कैसी प्रतिक्रिया दूँ
हसूँ
रोऊँ
जंगल का जंगल में होना जरूरी था
जंगल में बाघ का होना जरूरी था
मैं अपनी किताबों को लेकर परेशान था
जहाँ जंगल पसरे जा रहे थे बेतहाशा
और जिनमें बाघों की संख्या बढ़ती जा रही थी
किताबों में घटते हुए आदमियों से हताश था मैं
किताबों में जंगल पसर रहे थे
बाघ बढ़ रहे थे.
कारण _______________
ठंड के मौसम में भी कुछ लोग मरे थे
गरमी के मौसम में भी
भूख भी एक सदाबहार ऋतु थी उस देश की
जहाँ लोग मरते थे सालों भर
मौत का कारण
न ठंड थी
न लू
और न भूख
बस कुछ ठंडी पड़ी संवेदनायें थीं
जहाँ तर्क जम जाते थे
बर्फ की अतल गहराईयों में दबी हुई थी करुणा
जो तलाशे जा रहे कारणों से दूर पड़ी थी .
एलम्नी मीट
____________
कोई मोटा हो गया था
कोई गंजा
किसी के बाल पक गये थे
किसी की मूँछें
वह खूबसूरत तो थी
पर युवा नहीं रह गयी थी
कोई छरहरी
गुलथुल हो गयी थी
किसी की आँखों के नीचे गढ़े काले पड़ गये थे
किसी के चेहरे पर झुर्रियों के आने की सूचना थी
समय फासले मिटा रहा था बरसों की
समय फैसले सुना रहा था बरसों बाद.
अशोक कुमार
काल इंडिया में कार्यरत
समस्त चित्र गूगल से साभार
अटूट बंधन ………हमारा फेस बुक पेज

Leave a Comment