वैसे तो ज्योतिष में ज्यादातर लोग कुंडली और चंद्र राशि के अनुसार रत्न पहनते हैं। लेकिन कुछ लोगों को अपनी राशि नही मालूम होती और उनके पास कुंडली भी नही होती है इसलिए ज्योतिष में सूर्य राशि यानी जन्म तारिख के अनुसार रत्न पहने जा सकते हैं।
14 अप्रेल से 14 मई के बीच जन्म लेने वालों की राशि मेष होती है इसके अनुसार अगर मूंगा पहने तो किस्मत हमेशा साथ रहती है।
सूर्य राशि के अनुसार 15 मई 14 से जून के बीच जन्म लेने वाले लोगों की राशि वृष होती है इसलिए हीरा पहनने से इस राशि वालों के लाभ होगा।
15 जून से 15 जुलाई के बीच जन्म लेने वालों की सूर्य राशि मिथुन होती है इसलिए पन्ना रत्न इस राशि वालों के लिए लकी रत्न साबित होगा।
सूर्य राशि के अनुसार 16 जुलाई से 16 अगस्त के मध्य जन्म लेने वालों का लकी स्टोन मोती होता है।
17 अगस्त से 16 सितंबर के बीच जन्म लेने वाले लोगों के लिए लकी स्टोन माणिक्य होता है क्योंकि इस समय सूर्य अपनी ही राशि में रहता है।
सूर्य राशि के अनुसार 17 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच जन्म लेने वालों को किस्मत चमकाने के लिए पन्ना रत्न पहनना चाहिए।
17 अक्टूबर से 16 नवंबर तक सूर्य तुला राशि में होता है इसलिए इस समय में जन्म लेने वालों को लकी रत्न के रूप में हीरा पहनना चाहिए।
17 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच जन्म लेने वालों का भाग्यशाली रत्न मूंगा होता है।
सूर्य राशि के अनुसार 16 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच जन्म लेने वालों का लकी रत्न पुखराज होता है।
14 जनवरी से 12 फरवरी तक सूर्य मकर राशि में रहता है। इसलिए इस समय जन्म लेने वालों को लकी स्टोन के रूप में नीलम पहनना चाहिए।
13 फरवरी से 12 मार्च तक कुंभ राशि में सूर्य का भ्रमण होता है इसलिए इस समय में जन्म लेेने वालों को शनि का भी भाग्यशाली रत्न नीलम होता है।
13 मार्च से 13 अप्रेल के बीच जन्म लेने वाले अगर पुखराज पहनें तो ऐसे लोगों की किस्मत अचानक बदल जाती है।
ओमकार मणि त्रिपाठी