होली स्पेशल – होली की ठिठोली

होली स्पेशल - होली की ठिठोली

जल्दी से कर लीजिये हंसने का अभ्यास

इस बार की होली तो होगी खासमखास 
दाँतन बीच दबाइए लौंग इलायची सौंफ 
बत्तीसी जब दिखे तो मुँह से आये न बास
खा खा कर गुझिया जो ली हो तोंद बढ़ाय 
हसत -हसत घट  जायेगी हमको है विश्वास

देवर को भाभी रंगें , चढ़े जीजा पर साली का रंग
घर आँगन के बीच मचे होली का हुडदंग

अम्मा कहती दूर हटो , कोई न आओ पास
पापड़ सब टूट जायेंगे , होगा सत्यानाश 

लाल , काला ,  हरा गुलाबी हैं तो अनेकों रंग 
पर रंग हंसी के आगे लगते सब बकवास

दूर भगाईये  डाक्टर  नीम हकीम और वैध
बिन पैसे का  हास्य रस   करे रोग सब नाश

वंदना बाजपेयी

 होली की हार्दिक शुभकामनाएं 

Leave a Comment