डिम्पल गौड़ ‘अनन्या‘
अहमदाबाद गुजरात
“आज भी नहीं ठहरोगे ? मालूम है तुम्हारा अक्स मेरे अन्दर पलने लगा है !
“क्या ? यह नहीं हो सकता ! मेरी कुछ मजबूरियाँ हैं वेदैही !”
“मेरी ज़िन्दगी खुद एक मजबूरी बनकर रह गयी है विवेक ! सच कहूँ तो तुम कायर निकले
!” एक व्यंग्य उछला |
“ तुम समझने की कोशिश क्यों नहीं करती ! घर परिवार की प्रतिष्ठा, समाज के बंधन और पार्टी
के दायित्व..!!|”
“ओह्हो ! तो इनके समक्ष मेरा कोई अस्तित्व ही नहीं ! क्यों चले आए थे मेरी
ज़िन्दगी में जब हिम्मत ही नहीं थी तुम्हारे अन्दर !
ठीक है मैं ही चली जाऊँगी तुम्हारी जिंदगी से दूर…बहुत दूर “भावुक हो
उठी वह |
कुछ महीने उपरान्त विवेक को पार्टी अध्यक्ष निर्मित कर दिया गया | अब उस पर पदोन्नति, प्रसिद्धि और राजनीति का
गहरा नशा चढ़ चुका था |
उठी वह |
कुछ महीने उपरान्त विवेक को पार्टी अध्यक्ष निर्मित कर दिया गया | अब उस पर पदोन्नति, प्रसिद्धि और राजनीति का
गहरा नशा चढ़ चुका था |
वैदेही ने बीस सालों का लम्बा समय विवेक की यादों के सहारे बिता दिया मगर एक
दिन उसकी शांत ज़िन्दगी में भूचाल आ गया…..
“ माँ ! मैं जो सुन रहा हूँ क्या वह सच है ? बताओ मुझे ? “
राजनीति ने अपना प्रभाव दिखलाना प्रारम्भ कर दिया था | विरोधियों के स्वर उग्र
होने लगे | आरोप प्रत्यारोप की दूषित राजनीति ने उनके बीस
वर्षों के छुपे रिश्ते को सबके सामने ला कर रख दिया | इस कड़वे सच ने कितनों की
जिंदगी में हलचल मचा दी.. आखिर में पुत्र को तो पिता का नाम प्राप्त हो गया परन्तु
वैदेही आज भी गुमनाम ही है |