शशि बंसल
भोपाल ।
भोपाल ।
लघुकथा )
” सुनो जी ! इस
बार नए साल की पार्टी के लिए मुझे हीरों का हार चाहिए ही चाहिए ।पूरी कॉलोनी में
एक मैं ही हूँ , जिसके पास एक भी ढंग का हार नहीं ।”
” जब तुमने
निर्णय ले ही लिया है तो कोई इनकार कर सकता है भला ।सोच तो मैं भी रहा था , नई गाड़ी लेने की । तीन साल से एक ही गाड़ी
चलाते-चलाते बोर हो गया हूँ । “
” तो खरीद
लीजिये न ।”
” सुनो जी ! इस
बार नए साल की पार्टी के लिए मुझे हीरों का हार चाहिए ही चाहिए ।पूरी कॉलोनी में
एक मैं ही हूँ , जिसके पास एक भी ढंग का हार नहीं ।”
” जब तुमने
निर्णय ले ही लिया है तो कोई इनकार कर सकता है भला ।सोच तो मैं भी रहा था , नई गाड़ी लेने की । तीन साल से एक ही गाड़ी
चलाते-चलाते बोर हो गया हूँ । “
” तो खरीद
लीजिये न ।”
” अरे हाँ ! घर
में क्या नोटों का पेड़ लगा है ? फिर, पिछले महीने हमने जो फार्म-हाउस खरीदा था , उसकी किश्त भी तो भरनी है ।” बगीचे की ओर
बढ़ते हुए वह निराश भाव से बोले ।
” हूँ……। हम
कब तक ऐसे ही आस को मार – मारकर जिएँगे , कभी सोचा है
आपने ? ” वह भी
पीछे-पीछे चल पड़ी , और क्षुब्ध हो साथ की कुर्सी पर बैठ गई
।तभी उनके कानों से एक आवाज़ टकराई ।
” आजे देसी घी
री रोटी अन्ने मूँग री दाल खाई ने आवी रियू हूँ । दो बार हाथ धोई लीदा , अबार तक खुसबू आयी री है … साची , मजो आवी गयो ।नरा दिना बाद देसी घी की आस पूरन
हुई …….। ” बगल में बन रहे नए बँगले पर मजदूर की आकांक्षा सुन दोनों की
महत्त्वाकांक्षी नज़रें मिलते ही झुक गईं ।
यह भी पढ़ें …
दूसरा विवाह
रितु गुलाटी की लघुकथाएं
भलमनसाहत
आलोक कुमार सातपुते की लघुकथाएं
Thanks for sharing such nice story. हमे आकांक्षा और महत्त्वाकांक्षा में मे जो बारीक अंतर है उसे समझने की जरूरत है । यह हमारे हाथ में है कि जो चीजे हमे प्राप्त है वह पर्याप्त है और उसी मे हम खुशी की तलाश कर लें ।
सही कहा आपने । सादर धन्यवाद आपका ।
सही कहा आपने । सादर धन्यवाद आपका ।
धन्यवाद बबिता जी
Very good story, I like this.