अनजान बेचैनियों में लिपटे,
मेरे ये इन्तज़ार के लम्हें
तुम्हें आवाज़ देना चाहते हैं..
पर मेरा मन सहम जाता है ।
तुम जानते हो क्यों?
फिर सवाल…
तुम हंस पड़ोगे ,
या तुम्हारे पास कोई लम्बी सी दलील होगी ,
लाज़मी है …
और तब भी मेरे लब खामोश ही होंगे ,
जबकि मेरे अंदर
कितने सारे तुफान बांध तोड़ने पर आमादा है।
मन का ना जाने कौन सा अनछुआ कोना
बगावती हो रहा है… मेरे ही खिलाफ़ ..
जो भर लेना चाहते है सांसो मे इस लम्हें की खुश्बू
भींग जाना चाहता है उठ रहे एहसासों के ओस में
और खिलना चाहता है, खिलखिलाना चाहता है
तुम मत सुनना ये शोर
क्योंकि मै जानती हूँ
तुम अब भी हसोंगे या …
या तुम्हारे पास होगी वही लम्बी दलील ||
_________ साधना सिंह
गोरखपुर
आपको कविता “ ये इन्तज़ार के लम्हें “ कैसी लगी | अपनी राय अवश्य व्यक्त करें | हमारा फेसबुक पेज लाइक करें | अगर आपको “अटूट बंधन “ की रचनाएँ पसंद आती हैं तो कृपया हमारा फ्री इ मेल लैटर सबस्क्राइब कराये ताकि हम “अटूट बंधन”की लेटेस्ट पोस्ट सीधे आपके इ मेल पर भेज सकें |
बहुत खूब … अनेक बिम्ब सजाएँ है इस गहरे एहसास में …
लाजवाब …
धन्यवाद