आई एम सॉरी विशिका

आई एम सॉरी विशिका
अगर आप भी किसे के प्रति आसानी से धारणा बना लेते हैं तो ये कहानी अवश्य पढ़ें , क्योंकि अंत में पछतावे के सिवा कुछ नहीं रहता | बेहतर हो समय रहते ही सजग हो जाएँ | 


कहानी -आई एम सॉरी विशिका 

रिंकू …बेटा रिकू , चलो आज विशिका आंटी  घर जाना है |  मेरी आवाज सुनते ही रिंकू ने बुरा सा मुँह बना दिया | नहीं मम्मा  मैं उनके यहाँ नहीं जाऊँगा , मैं तो उन्हें ठीक से जानता भी नहीं | मैं तो घर पर ही दादी के  रहूँगा  कहते हुए १० साल का रिंकू खेल में लग गया |  यूँ तो विशिका को मैं भी ठीक से नहीं जानती थी, पति के साथ कुछ साल पहले बस एक बार पार्टी में मुलाकात हुई थी | उनका बेटा पीयूष रिंकू से दो साल छोटा है | जहाँ मैं रिंकू को हर समय खेलने के लिए मस्त छोड़ देती वो हर समय अपने बेटे के साथ लगी रहती | मुझे उनकी बच्चे की  परवरिश का ये ढंग बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा | इस कारण पहली ही मुलाकात से वो मुझे कुछ जमीं नहीं |

इंसान भी कितना अजीब है किसी के बारे मैं कितनी आसानी से धारणा  बना लेता है | मैंने भी पहली ही मुलाकात में धारणा  बना ली थी | इसीलिए फिर मिलने का मन भी नहीं किया |

पर पिछले दो दिन से मेरे पति  अमित उनके घर चलने को कह रहे थे | दरअसल अमित को काम के सिलसिले में विशिका के पति मयंक से जरूरी बात करनी थी | वो बात उन्हें ऑफिस में न करके घर में करना ज्यादा उचित लग रहा था | अब घर जाना था तो वो चाहते थे कि मैं भी साथ चलूँ | मुझे जाना पड़ा तो  मुझे लगा रिंकू को भी ले चलूँ … शायद पीयूष और विशिका बदल गए हों |

चेन  रीएक्शन केवल एटम के न्यूकलियस के ही नहीं होते …. हम भी घरों में यही प्रयास करते हैं |

खैर रिंकू के मना करने के बाद मन मार के मैं जाने के लिए तैयार होने लगी | फिरोजी साड़ी , फिरोजी चूड़ियाँ , और फिरोजी बिंदी लगा कर जब शीशे में खुद को देखा तो अपनी ही प्रशंसा करे बिना न रह सकी |

अमित भी समय पर घर आ गए और हम कार से उनके घर रवाना हो गए |  सावन की हलकी फुहारे पड़ रहीं थी हमारा मन जो थोड़ी बोरियत महसूस कर रहा था सुहाने मौसम के कारण गुनगुना उठा |

 उनके घर पहुँचने पर विशिका ने एक फीकी मुस्कान से स्वागत किया | विशिका ने मामूली गाउन पहन रखा था | उसमें भी जगह -जगह हल्दी के दाग लगे थे | घर भी बेतरतीब था | उसे पता था हम आने वाले हैं , फिर भी उसका  ऐसा फीका स्वागत हमें अटपटा सा लगा |

हम ड्राइंग रूम में बैठ गए , बातें होने लगीं | मुझे पीयूष बहुत ही कमजोर लग रहा था | बहुत रोकने की कोशिश करते हुए भी मेरे मुंह से निकल गया …. पीयूष मेरे बेटे की उम्र का ही है पर  कमजोर होने के  कारण बहुत छोटा लगता है … आप इसे कुछ खेल खेलने को कहें … जैसे टेनिस , फुटबॉल , बैडमिन्टन , जिससे इसे भूख लगेगी और सेहत भी बनेगी |

मेरे इतना कहते ही विशिका जी क्रोधित हो गयीं और बोली , ” आप अपने बेटे को पालने की टिप्स अपने पास रखिये … ये जैसा है ठीक है |

माहौल थोडा संजीदा हो गया | मैंने  माहौल हल्का करने के लिए इधर -उधर की बातें की फिर भी बात बन नहीं पायी | अमित जिस काम के लिए बात करना चाहते थे , उसके लिए भी मयंक जी ने कोई रूचि नहीं दिखाई |

लौटते समय गाडी में मेरा मूड बहुत ख़राब था | मैं अमित पर फट पड़ी | क्या जरूरत थी मुझे साथ ले चलने की , काम  की बात ऑफिस में ही कर लिया करो |  खामखाँ में अपना और मेरा समय बर्बाद किया | देखा नहीं , कैसे मेरी  जरा सी राय पर गुस्सा गयीं | मुझे जो उचित लगा मैंने कहा , अब अच्छी राय देना भी गुनाह है क्या  …. रखें अपने लड़के को १६ किलो का मुझे क्या करना है ? ठीक से बच्चे की परवरिश करनी आती नहीं , पहनना -ओढना आता नहीं , मेहमानों का स्वागत करना आता नहीं … ऐसे लोग किसी भी तरह से मिलने के काबिल नहीं हैं |

अमित ने मेरी बात में हाँ में हाँ मिलाई |

घर आकर मैं उन्हें लगभग भूल गयी | दिन गुज़रते गए | ऐसे ही करीब १० महीने बीत गए |

उस दिन रिंकू के स्कूल का एनुअल फंक्शन था | रिंकू को स्पोर्ट्स में कई सारे पुरूस्कार मिले थे | मैं एक गर्वीली माँ की तरह उसके तमगे सँभालने में लगी थी | मन ही मन खुद पर फक्र हो रहा था कि मैंने कितनी अच्छी शिक्षा दी है रिंकू को जो वो आज इतने पुरूस्कार जीत पाया | कितना ध्यान रखती हूँ मैं उसके खाने -पीने का , तभी तो इतना ऊँचा कद निकला है | पढाई में भी अच्छा कर रहा है |

एक गर्वीली माँ के गर्वीले विचारों को झकझोरते हुए मेरे साथ गयी निशा ने कहा , ” विशिका से मिलने नहीं चलोगी ?

मेरे मुँह  का स्वाद बदल गया | फिर भी मैंने  पूंछा , ” क्यों ?”

स्पोर्ट्स के पुरूस्कार उसी ने स्पोंसर करे  हैं , निशा ने बताया

क्या ??? मैंने मुश्किल से अपनी हँसी  रोकते हुए पूंछा औ उत्तर की प्रतीक्षा करे बिना कहना शुरू किया , ” बड़े आदमियों के बड़े चोंचले ,अपने बेटे को तो स्पोर्ट्स खेलने नहीं देती और दूसरों के बच्चों को पुरूस्कार बाँट रही है | बच्चे पर ध्यान नहीं और खुद के लिए इतनी यश कामना …. देखा है उसका बेटा , १६ किलो से ज्यादा वजन नहीं होगा ….

अब उसका बेटा दुनिया में नहीं है , निशा ने मेरी बात काटते हुए कहा |

क्यायाययया , कब , कैसे , मुझे लगा पुरूस्कार मेरे हाथ से गिर जायेंगे |

तुम्हें नहीं पता , ६ महीने हो गए , कैंसर था उसे लंग्स का , करीब दो साल पहले डिटेक्ट हुआ था | बहुत इलाज करवाया पर कोई फायदा नहीं हुआ ….. बहुत शौक था उसे खेलने का , पर   कभी खेल नहीं पाया , जरा सा दौड़ते भागते सांस फूलने लगती , पहले तो विशिका ने कमजोरी ही समझीं , पर जब … जब समस्या बढ़ी तब जाकर चेक करवाया …. बिमारी अपना अंतिम रूप ले चुकी थी | एक ही बेटा था बेचारी का … पूरी दुनिया उजाड़ हो गयी अब खुद को संभाल रही है …. कहती है मेरा बेटा नहीं खेल पाया तो क्या हुआ , मैं दूसरे बच्चों को पुरूस्कार देकर प्रोत्साहित करुँगी ताकि वो खेले और स्वस्थ रहे …. कहीं न कहीं पीयूष भी ये सब देख रहा होगा और खुश हो रहा होगा |

मेरी आँखें नम हो गयीं | मैं रिंकू के पुरस्कार वहीँ कुर्सी पर रख कर विशिका से मिलने चल पड़ी | मुझे आश्चर्य था कि एक माँ की पीड़ा दूसरी माँ से छुपी कैसे रह गयी |

विशिका के पास पहुँचते ही मेरी रुलाई फूट गयी | मैंने आँसू पोछते हुए कहा , ” पीयूष के बारे में पता चला , बहुत दुःख हुआ ईश्वर आप को शक्ति दे |

मुझे देखर उन्होंने एक गहरी  साँस ली फिर बोलीं , ” ईश्वर की यही इच्छा थी , क्या कर सकते हैं ? फिर मेरी मेरी तरफ देख कर चहकते हुए बोलीं , ” रिंकू ने तो  कमाल कर दिया , ऐसे प्रोत्साहित करिए अच्छा खेलता है , क्या पता कल देश का नाम ऊँचा करे , हाँ , थोड़ी प्रोटीन डाइट बढ़ा दीजियेगा | फिर देखिएगा  और अच्छा करेगा | इसके बाद वे और बच्चों के खेल व् पढाई की बातें करती रही | वो बीच -बीच में कभी हंसती , कभी मुस्कुराती |

उनसे विदा ले कर मैं निशा के साथ लौटने लगी | निशा ने कहा , बड़ा अजीब लगा वो पीयूष के बारे में कुछ बोली हीं नहीं |

मैंने निशा को टोंकते हुए कहा , ” नहीं निशा ऐसे मत कहो , पीयूष एक कैंसर ले कर चला गया पर एक कैंसर अपनी माँ के लिए छोड़ गया है दर्द का कैंसर …. इसकी कोशिकाएं भी बहुत तेजी से बढती हैं … बेरोकटोक , और दूसरी कोशिकाओं के हिस्से का सब खा जाती हैं | विशिका जानती है इसीलिये वो उस बात को कहने से बच रही है | हम तो थोड़ी देर में अपने घर लौट कर अपने कामों में लग जायेंगे पर विशिका को इस कैंसर से लड़ना होगा …. बहुत देर तक |

आई एम सॉरी  विशिका , इस बार मैं तुम्हारे  के प्रति धारणा बना लेने की गलती नहीं करना चाहती थी |

नीलम गुप्ता

लेखिका

                     

क्वाटर  नंबर २३ –  दीपक शर्मा 

दो चोर -विनीता शुक्ला 

गड़ा धन -निधि जैन 

वो २२ दिन -वंदना गुप्ता 

ढिंगली -आशा पाण्डेय ओझा 

आपको  कहानी   आई एम सॉरी विशिका   कैसी लगी   | अपनी राय अवश्य व्यक्त करें | हमारा फेसबुक पेज लाइक करें | अगर आपको “अटूट बंधन “ की रचनाएँ पसंद आती हैं तो कृपया हमारा  फ्री इ मेल लैटर सबस्क्राइब कराये ताकि हम “अटूट बंधन”की लेटेस्ट  पोस्ट सीधे आपके इ मेल पर भेज सकें |

filed under:Hindi Stories,  Free Read, stories, sorry, cancer

2 thoughts on “आई एम सॉरी विशिका”

  1. संवेदनशील कहानी …
    बहुत कुछ कहती हुयी … मन को उद्वेलित करती है रचना और उसके पात्र …

    Reply

Leave a Comment