कहते हैं कि स्त्री के दोनों हाथों में लड्डू नहीं हो सकते …कुछ पा के भी उसे बहुत कुछ खोना पड़ता है … एक स्त्री जिसे हम सशक्त स्त्री कहते हैं उसके भी दर्द होते हैं, जिसे वो अपनी उपलब्द्धियों के आवरण में छुपा कर मुस्कुराती दिखती है | सशक्त स्त्री के दर्द, स्त्री विमर्श का वो अँधेरा कोना है जिस पर स्त्री रचनाकारों की कलम भी बहुत कम ही चली है | जमा-मनफ़ी वरिष्ठ लेखिका दीपक शर्मा जी की एक ऐसी ही कहानी है जो ऐसे ही एक अँधेरे कोने का सच सामने रखती है | कहानी एक रहस्य के साथ आगे बढती है और अंत में पाठक पर एक गहरा प्रभाव छोडती है | आइये पढ़ें ……
कहानी -जमा मनफी
कहानी -जमा मनफी
पपा के दफ़्तर
पहुँचते-पहुँचते मुझे चार बज जाते हैं|
वे अपने ड्राइंगरूम
एरिया के कम्प्यूटर पर बैठे हैं|
अपनी निजी
सेक्रेटरी, रम्भा के साथ|
दोनों खिलखिला रहे
हैं|
“रम्भा से आज कुछ भी
ठग लो,” मुझे देखते ही पपा अपनी कम्प्यूटर वाली कुर्सी से उठकर मुझे अपने अंक में
ले लेते हैं, “इसने अभी कुछ देर पहले ५०,००० रुपए बनाए हैं…..”
ठग लो,” मुझे देखते ही पपा अपनी कम्प्यूटर वाली कुर्सी से उठकर मुझे अपने अंक में
ले लेते हैं, “इसने अभी कुछ देर पहले ५०,००० रुपए बनाए हैं…..”
“कैसे?” उनके आलिंगन
के प्रति मैं विरक्त हो उठती हूँ| पहले की तरह उसके उत्तर में अपनी गाल उनकी गाल पर
नहीं जा टिकाती|
के प्रति मैं विरक्त हो उठती हूँ| पहले की तरह उसके उत्तर में अपनी गाल उनकी गाल पर
नहीं जा टिकाती|
“शेयर्स से| सुबह जो
शेयर ख़रीदे थे उनकी कीमत तीन बजे तक पांच गुणा
चढ़ गई और इसने उन्हें बेचडाला| बधाई दो इसे…..”
शेयर ख़रीदे थे उनकी कीमत तीन बजे तक पांच गुणा
चढ़ गई और इसने उन्हें बेचडाला| बधाई दो इसे…..”
“इधर मैं इसे बधाई
देने ही तो आई हूँ,” पपा से मैं थोड़ी अलग जा खड़ी होती हूँ, “इसकी ड्राइविंग सीखने
के लिए और इसकी नई ऑल्टो के लिए…..”
देने ही तो आई हूँ,” पपा से मैं थोड़ी अलग जा खड़ी होती हूँ, “इसकी ड्राइविंग सीखने
के लिए और इसकी नई ऑल्टो के लिए…..”
रम्भा की खिलखिलाहट
लोप हो रही है|
लोप हो रही है|
हरीश ने तो सिखाई
नहीं होगी,” मैं व्यंग्य कर रही हूँ|
नहीं होगी,” मैं व्यंग्य कर रही हूँ|
रम्भा हरीश की पत्नी
है, जो पपा केरिटायरमेन्ट के समय के सरकारी दफ़्तर में एक जूनियर पी. ए. है और पपा
ने उससे जब अपनी रिटायरमेन्ट के बाद खोली गई अपनी इस नईकन्सलटेन्सी के लिए एक निजी
सेक्रेटरी की ज़रुरत की बात की थी तो उसने रम्भा को आन पेश किया था| ५००० रु.
माहवार पर|
है, जो पपा केरिटायरमेन्ट के समय के सरकारी दफ़्तर में एक जूनियर पी. ए. है और पपा
ने उससे जब अपनी रिटायरमेन्ट के बाद खोली गई अपनी इस नईकन्सलटेन्सी के लिए एक निजी
सेक्रेटरी की ज़रुरत की बात की थी तो उसने रम्भा को आन पेश किया था| ५००० रु.
माहवार पर|
“किचन को फ़ोन करो,
रम्भा,” पपा तुरंत स्थिति संभाल ले जाते हैं, “तीन चाय और एक प्लेट पनीर पकौड़े इधर
भेज दे…..”
रम्भा,” पपा तुरंत स्थिति संभाल ले जाते हैं, “तीन चाय और एक प्लेट पनीर पकौड़े इधर
भेज दे…..”
“जी, सर,” मेरे
प्रश्न का उत्तर दिए बिना रम्भा सोफ़े के बगल में रखे फ़ोन पर तीन अंक घुमाकर पूछती
है, “किचन?”
प्रश्न का उत्तर दिए बिना रम्भा सोफ़े के बगल में रखे फ़ोन पर तीन अंक घुमाकर पूछती
है, “किचन?”
पपा ने अपना यह
दफ़्तर अपने एक मित्र के गेस्ट हाउस के एक स्वीट में खोल रखा है जिसकी रसोईसे
जोचाहें, जब चाहें, कुछ भी मँगवा सकते हैं| सच पूछें तो यह पपा का दफ़्तर कम और
अतिथि आवास ज़्यादा है| शहर से बाहर के अपने मित्रों और परिवारजन को पपा यहीं
ठहराते हैं| उधर ममा के पास नहीं|
दफ़्तर अपने एक मित्र के गेस्ट हाउस के एक स्वीट में खोल रखा है जिसकी रसोईसे
जोचाहें, जब चाहें, कुछ भी मँगवा सकते हैं| सच पूछें तो यह पपा का दफ़्तर कम और
अतिथि आवास ज़्यादा है| शहर से बाहर के अपने मित्रों और परिवारजन को पपा यहीं
ठहराते हैं| उधर ममा के पास नहीं|
“पपा, मेरे लिए कुछ
मत मंगवाइए,” पहले की तरह सोफ़ा ग्रहण करने की बजाए मैं वहीं खड़ी रहती हूँ, “मुझे
आप से एक बात करनी है| सौरभ के बारे में| अकेले में|”
मत मंगवाइए,” पहले की तरह सोफ़ा ग्रहण करने की बजाए मैं वहीं खड़ी रहती हूँ, “मुझे
आप से एक बात करनी है| सौरभ के बारे में| अकेले में|”
सौरभ मेरे पति हैं|
१९९३ से| रईस पिता के इकलौते बेटे| शहर के सबसे बड़े मॉल की एक बड़ी दुकानके अपने पिता
की साझेदारी के मालिक| पंद्रह वर्षीय मेरे रोहित और ग्यारह वर्षीया मेरी वृन्दा के
पिता|
१९९३ से| रईस पिता के इकलौते बेटे| शहर के सबसे बड़े मॉल की एक बड़ी दुकानके अपने पिता
की साझेदारी के मालिक| पंद्रह वर्षीय मेरे रोहित और ग्यारह वर्षीया मेरी वृन्दा के
पिता|
“अकेले में?” हड़बड़ाकर
पपा रम्भा की ओर देखते हैं|
पपा रम्भा की ओर देखते हैं|
“मैं जाऊँ?” वह अपनी हीं-हीं
छोड़तीहै|
पिछले शनिवार के अंदाज़ में|
सौरभ उस दिन बच्चों
को अपने क्लब के स्विमिंग पूल ले जा रहे थे और मैं ममा-पपा से मिलने उनके घर पर गई
हुई थी| रम्भा उस समय वहीं थी| अभी तीन हीदिन पहले पपा ने मोतियाबिंद का ऑपरेशन
करवाया था और उन दिनों दफ़्तर नहीं जा रहे थे| रम्भा ही दफ़्तर से डाक ला रही थी|
को अपने क्लब के स्विमिंग पूल ले जा रहे थे और मैं ममा-पपा से मिलने उनके घर पर गई
हुई थी| रम्भा उस समय वहीं थी| अभी तीन हीदिन पहले पपा ने मोतियाबिंद का ऑपरेशन
करवाया था और उन दिनों दफ़्तर नहीं जा रहे थे| रम्भा ही दफ़्तर से डाक ला रही थी|
लंचके लिए जब हमारा
नौकर, परसराम, पपा को बुलाने गया तो उन्होंने उससे खाने की मेज़ पर रम्भा की प्लेट
भी लगवा ली|
नौकर, परसराम, पपा को बुलाने गया तो उन्होंने उससे खाने की मेज़ पर रम्भा की प्लेट
भी लगवा ली|
“यह लड़की बाद में
खाएगी,” माँ ने मेज़ पर पहुँचते ही परसराम को रम्भा की प्लेट उठा ले जाने का आदेश
दिया|
खाएगी,” माँ ने मेज़ पर पहुँचते ही परसराम को रम्भा की प्लेट उठा ले जाने का आदेश
दिया|
जबतक पपा भी रम्भा
के साथ वहां पहुँच लिए, “या तो यह लड़की भी अभी खाएगी या फिर मैं बाद में इसके साथ
खाऊँगा…..”
के साथ वहां पहुँच लिए, “या तो यह लड़की भी अभी खाएगी या फिर मैं बाद में इसके साथ
खाऊँगा…..”
“नो को हौर्टिन्ग
विद अ सर्फ़ औन माए टेबल,” (अपनी मेज़ पर मुझे एक दास की संगत स्वीकार नहीं), रम्भा
की कमज़ोर अंग्रेज़ी का लाभ उठाते हुए ममा ने अंग्रेज़ी में पपा से कहा|
विद अ सर्फ़ औन माए टेबल,” (अपनी मेज़ पर मुझे एक दास की संगत स्वीकार नहीं), रम्भा
की कमज़ोर अंग्रेज़ी का लाभ उठाते हुए ममा ने अंग्रेज़ी में पपा से कहा|
“वह दास नहीं है,”
रम्भा की सुविधा के लिए पपा हिंदी में बोले, “मेरी मित्र है| मेरी मेहमान है…..”
रम्भा की सुविधा के लिए पपा हिंदी में बोले, “मेरी मित्र है| मेरी मेहमान है…..”
पपा से ज़्यादा वह
ममा की बात मानता है| जानता है उसे पक्की सरकारी नौकरी दिलाने में ममा उसके लिए
अधिक सहायक सिद्ध हो सकती हैं| यों तो पपा और ममा आए.ए.एस. में एक ही साल १९७० में
आए थे और रिटायर भी एक ही साल, २००५ में हुए थे, ममा मार्च में और पपा सितंबर में,
किंतु ममा को अपनी एक विदेशी पोस्टिंग के आधार पर सार्वजनिक एक विशाल संस्था में
अध्यक्षा की नियुक्ति मिल गई थी| १ अप्रैल, २००५ ही से| रिटायरमेंट के बाद का एक
दिन भी उनका खाली नहीं गया था| जैसे पपा के जनवरी तक के पूरे चार माह|
ममा की बात मानता है| जानता है उसे पक्की सरकारी नौकरी दिलाने में ममा उसके लिए
अधिक सहायक सिद्ध हो सकती हैं| यों तो पपा और ममा आए.ए.एस. में एक ही साल १९७० में
आए थे और रिटायर भी एक ही साल, २००५ में हुए थे, ममा मार्च में और पपा सितंबर में,
किंतु ममा को अपनी एक विदेशी पोस्टिंग के आधार पर सार्वजनिक एक विशाल संस्था में
अध्यक्षा की नियुक्ति मिल गई थी| १ अप्रैल, २००५ ही से| रिटायरमेंट के बाद का एक
दिन भी उनका खाली नहीं गया था| जैसे पपा के जनवरी तक के पूरे चार माह|
“लेट-अप यौर टेम्पर
ममा| लेट इट बी,” मैंने ममा को संकेत दिया, (वे अपने गुस्से को विराम दे दें और
ऐसा ही चल लेने दें)|
ममा| लेट इट बी,” मैंने ममा को संकेत दिया, (वे अपने गुस्से को विराम दे दें और
ऐसा ही चल लेने दें)|
“येट अगेन? (एक बार
फिर?)”, ममा का चेहरा बुझ चला, “बट शी इज़ नॉट आर इक्युल(किंतु वह हमारे बराबर की
नहीं…..)”
फिर?)”, ममा का चेहरा बुझ चला, “बट शी इज़ नॉट आर इक्युल(किंतु वह हमारे बराबर की
नहीं…..)”
“क्यों?” पपा चिल्ला
पड़े, “उसके हाथ में उंगलियाँ कम हैं? या खाने के लिए मुंह ज़्यादा हैं?”
पड़े, “उसके हाथ में उंगलियाँ कम हैं? या खाने के लिए मुंह ज़्यादा हैं?”
“मैं जाऊँ?” रम्भा ने
पपा की ओर देखकर अपनी हीं-हीं छोड़ी| उसकी इसी हीं-हीं की बारम्बारता को देखते हुए हम
माँ-बेटी उसे अकेले में ‘लाफ़िंग गैस’ (हास्स-गैस) पुकारा करते हैं|
पपा की ओर देखकर अपनी हीं-हीं छोड़ी| उसकी इसी हीं-हीं की बारम्बारता को देखते हुए हम
माँ-बेटी उसे अकेले में ‘लाफ़िंग गैस’ (हास्स-गैस) पुकारा करते हैं|
“आए डिड नॉट वौंट टु
शेयर द डेलिकेसीज दैट आए हैड गौट फ़ौर यू(तुम्हारे लिए विशेष बना भोजन मैं उसके साथ
बाँटना नहीं चाहती थी),” ममा की आवाज़ टूटने लगी|
शेयर द डेलिकेसीज दैट आए हैड गौट फ़ौर यू(तुम्हारे लिए विशेष बना भोजन मैं उसके साथ
बाँटना नहीं चाहती थी),” ममा की आवाज़ टूटने लगी|
“रिमिट यौर हौटर,
ममा(अपना दर्प छोड़ दो, माँ)| फ़ौर माए सेक (मेरी ख़ातिर)|”
ममा(अपना दर्प छोड़ दो, माँ)| फ़ौर माए सेक (मेरी ख़ातिर)|”
“ठीकहै,” ममा ने
परसराम को संबोधित किया, “सभी प्लेट यहीं रहने दो…..”
परसराम को संबोधित किया, “सभी प्लेट यहीं रहने दो…..”
खाने की कुर्सी के
पास खड़ी रम्भा ने अपनी हास-गैस फिर छोड़ी| पपा की ओर देखते हुए|
पास खड़ी रम्भा ने अपनी हास-गैस फिर छोड़ी| पपा की ओर देखते हुए|
“बैठो, रम्भा,” पपा
से पहले मैंने उसे कह दिया|
से पहले मैंने उसे कह दिया|
मर्यादा बनाए रखने
के लिए ममा फिर वहां खाने के अंत तक बैठी तो ज़रूर रहीं मगर पुराने अभ्यास के
विपरीत उन्होंने कोई भी पकवानन ही किसी को परोसा और नस्वयं ही भरपेट खाया|
के लिए ममा फिर वहां खाने के अंत तक बैठी तो ज़रूर रहीं मगर पुराने अभ्यास के
विपरीत उन्होंने कोई भी पकवानन ही किसी को परोसा और नस्वयं ही भरपेट खाया|
“सौरभ के बारे में
है?” पपा सोच में डूब जाते हैं, “तो चलो हमीं उधर हॉल में चलते हैं| रम्भा यहाँ
कम्प्यूटर का अपना काम पूरा कर लेगी…..”
है?” पपा सोच में डूब जाते हैं, “तो चलो हमीं उधर हॉल में चलते हैं| रम्भा यहाँ
कम्प्यूटर का अपना काम पूरा कर लेगी…..”
“ठीक है,” पपा के
साथ मैं भी अपने कदम दरवाज़े की ओर बढ़ाती हूँ, “और चाय, भी हम दोनों वहीं ले लेंगे…..”
साथ मैं भी अपने कदम दरवाज़े की ओर बढ़ाती हूँ, “और चाय, भी हम दोनों वहीं ले लेंगे…..”
“और मेरी चाय?” रम्भा
मचलती है|
मचलती है|
“वह मैं यहाँ भिजवा
दूँगा| तुम्हारे पनीर-पकौड़ों के साथ…..”
दूँगा| तुम्हारे पनीर-पकौड़ों के साथ…..”
हॉल में पपा के मित्र
के दूसरे किराएदार ने दो सोफ़ों के साथ आठ कुर्सियाँ और एक लंबी मेज़ लगवा रखी है जो
उसकी कंपनी की मीटिंग़्ज़ के दौरान कॉन्फ्रैन्स के काम में लाई जाती है और मीटिंग़्ज़
के बाद खाने-खिलाने के|
के दूसरे किराएदार ने दो सोफ़ों के साथ आठ कुर्सियाँ और एक लंबी मेज़ लगवा रखी है जो
उसकी कंपनी की मीटिंग़्ज़ के दौरान कॉन्फ्रैन्स के काम में लाई जाती है और मीटिंग़्ज़
के बाद खाने-खिलाने के|
रसोई की तरह पपा इस
हॉल के खाली होने पर इसका प्रयोग भी मुक्त रूप से कर सकते हैं, करते हैं| वास्तव
में इस फ़्लैट की एंट्री ही हॉल से होती है|
हॉल के खाली होने पर इसका प्रयोग भी मुक्त रूप से कर सकते हैं, करते हैं| वास्तव
में इस फ़्लैट की एंट्री ही हॉल से होती है|
“हाँ, तो सौरभ क्या
कहता है?” हम दोनों के सोफ़े पर अपने-अपने आसन ग्रहण करते ही पपा पूछते हैं|
कहता है?” हम दोनों के सोफ़े पर अपने-अपने आसन ग्रहण करते ही पपा पूछते हैं|
“उसने आज रम्भा को वह
नई ऑल्टो ड्राइव करते हुए क्या देख लिया, मुझे आप से यह पूछने के लिए इधर भेज
दिया, क्या वह मोटर आपने उसे ख़रीद कर दी है…..”
पढ़िए -ताई की बुनाई
नई ऑल्टो ड्राइव करते हुए क्या देख लिया, मुझे आप से यह पूछने के लिए इधर भेज
दिया, क्या वह मोटर आपने उसे ख़रीद कर दी है…..”
पढ़िए -ताई की बुनाई
“उसे बता देना मेरे
निजी मामलों में उसे दिलचस्पी नहीं लेनी चाहिए…..”
निजी मामलों में उसे दिलचस्पी नहीं लेनी चाहिए…..”
“मुझे भी नहीं?” मैं
सतर्क हो जाती हूँ| इधर मैं पपा को नाराज़ करने नहीं आई हूँ|
सतर्क हो जाती हूँ| इधर मैं पपा को नाराज़ करने नहीं आई हूँ|
“तुम जानना चाहोगी
तो मैं ज़रूर बताऊँगा| तुम तो मेरी लाडली हो| मेरी निहंग लाड़ली, पपा मेरे हाथ से
खेलने लगते हैं| मानो अभी भी मैं कोई बच्ची रही|
तो मैं ज़रूर बताऊँगा| तुम तो मेरी लाडली हो| मेरी निहंग लाड़ली, पपा मेरे हाथ से
खेलने लगते हैं| मानो अभी भी मैं कोई बच्ची रही|
“हाँ, पपा| मैं
जानना चाहती हूँ,”
जानना चाहती हूँ,”
“मैंने उसे खरीद कर
नहीं दी, सिर्फ़उसे खरीद का लोन दिया है…..”
“जिसेवह आप ही के
शेयर्स बेचकर उतार रही है| प्लीज़, पपा, थ्रो दैट पैरासाइट आऊट (कृपया उस परजीवी को
बाहर निकाल फेंकिए)”|
शेयर्स बेचकर उतार रही है| प्लीज़, पपा, थ्रो दैट पैरासाइट आऊट (कृपया उस परजीवी को
बाहर निकाल फेंकिए)”|
“कौल मी अ पैरासाइट|
(तुम मुझे परजीवी कहो)| नौट हर(उसे नहीं)| आएलिव औन हर| शी इज़ नौट लिवऑन मी (मैं
उसके सहारे जी रहा हूँ, वह मेरे सहारे नहीं जी रही…..)”
(तुम मुझे परजीवी कहो)| नौट हर(उसे नहीं)| आएलिव औन हर| शी इज़ नौट लिवऑन मी (मैं
उसके सहारे जी रहा हूँ, वह मेरे सहारे नहीं जी रही…..)”
“मगर क्यों? जीने के
लिए आपको ऐसी वौन-न-बी (साधन-विहीन उच्चाकांक्षी), ऐसीवौंट-विट(मूर्खा) का सहारा
क्यों चाहिए? जब ममा आपके साथ खड़ी है…..”
लिए आपको ऐसी वौन-न-बी (साधन-विहीन उच्चाकांक्षी), ऐसीवौंट-विट(मूर्खा) का सहारा
क्यों चाहिए? जब ममा आपके साथ खड़ी है…..”
“वह मेरे साथ कहाँ
खड़ी होती है? आगे ही आगे निकल भागती है| भूल जाती है हम दोनों बराबर की तनख्वाह
पाते रहे हैं, बराबर के रैंक से रिटायर हुए हैं, बराबर की पेंशनपा रहे हैं और सच
बताऊँ तो वह यह भी भूल जाती है हम सबसे पहले मानव जीव हैं, हमें मानव स्पर्श की,
मानव प्रेम की ज़रुरत रहती है…..”
खड़ी होती है? आगे ही आगे निकल भागती है| भूल जाती है हम दोनों बराबर की तनख्वाह
पाते रहे हैं, बराबर के रैंक से रिटायर हुए हैं, बराबर की पेंशनपा रहे हैं और सच
बताऊँ तो वह यह भी भूल जाती है हम सबसे पहले मानव जीव हैं, हमें मानव स्पर्श की,
मानव प्रेम की ज़रुरत रहती है…..”
मैं चाहूं तो कह
सकती हूँ पपा, यह शिकायत तो ममा भी कर सकती हैं लेकिन परस्पर-विरोधी, अव्यवस्थित
माता-पिता की संतान सामान्य बच्चों की तरह न तो उन तक दूसरे की शिकायत पहुंचाती है
और न ही एक से दूसरे की शिकायत करती है|
सकती हूँ पपा, यह शिकायत तो ममा भी कर सकती हैं लेकिन परस्पर-विरोधी, अव्यवस्थित
माता-पिता की संतान सामान्य बच्चों की तरह न तो उन तक दूसरे की शिकायत पहुंचाती है
और न ही एक से दूसरे की शिकायत करती है|
“और क्या तुम्हें
मालूम है इधर मेरी दोनों आँखें मोतियाबिंद से कमज़ोर से कमज़ोरतर हो रही थीं और उधर
तुम्हारी चेयरपर्सन साहिबा मुझे क्या बता रही थीं? हमारेमंत्री मेरे विभाग के सभी
रीजनल डायरेक्टर्ज़ की एक मीटिंग बुलाने वाले हैं| और उस मीटिंग से पहले मुझे सभी
का काम उनके रीजन में जाकर देखना-परखना है| ऐसे में मुझे किसने देखा? तुम्हारी उस वौन-न-बीने,
उसवौन्ट-विटने| मेरे साथ वह डॉक्टर के पास जा रही थी| तीन-तीन घंटे मेरे साथ वहां
बैठ रही थी| और मालूम है? ऑपरेशन के दिन वहां मेरे साथ कौन था? वहीवौन-न-बी, वही
वौन्ट-विट| औरऑपरेशन केबाद आँख में हर घंटे दवा डालने का काम किसने संभाला? दिन
में उस लड़की ने और रात में उसके पति ने| इस बीच चेयरपर्सन साहिबा क्या करती रही
थीं? एक दौरे के बाद दूसरे दौरे की तैयारी| एक रिपोर्ट के बाद दूसरी रिपोर्टकाआयोजन…..”
मालूम है इधर मेरी दोनों आँखें मोतियाबिंद से कमज़ोर से कमज़ोरतर हो रही थीं और उधर
तुम्हारी चेयरपर्सन साहिबा मुझे क्या बता रही थीं? हमारेमंत्री मेरे विभाग के सभी
रीजनल डायरेक्टर्ज़ की एक मीटिंग बुलाने वाले हैं| और उस मीटिंग से पहले मुझे सभी
का काम उनके रीजन में जाकर देखना-परखना है| ऐसे में मुझे किसने देखा? तुम्हारी उस वौन-न-बीने,
उसवौन्ट-विटने| मेरे साथ वह डॉक्टर के पास जा रही थी| तीन-तीन घंटे मेरे साथ वहां
बैठ रही थी| और मालूम है? ऑपरेशन के दिन वहां मेरे साथ कौन था? वहीवौन-न-बी, वही
वौन्ट-विट| औरऑपरेशन केबाद आँख में हर घंटे दवा डालने का काम किसने संभाला? दिन
में उस लड़की ने और रात में उसके पति ने| इस बीच चेयरपर्सन साहिबा क्या करती रही
थीं? एक दौरे के बाद दूसरे दौरे की तैयारी| एक रिपोर्ट के बाद दूसरी रिपोर्टकाआयोजन…..”
“आपने मुझे क्यों
नहीं बुलाया पपा?” अपनी बाँहों से मैं उनके कंधे घेर लेती हूँ|
नहीं बुलाया पपा?” अपनी बाँहों से मैं उनके कंधे घेर लेती हूँ|
“क्या मैं जानता
नहीं वह सौरभ और उसका परिवार तुम्हारे समय को कैसे अपनी पकड़ में रखते हैं?
ब्लडी बास्टर्ड्ज़(पुश्तैनी हरामज़ादे)!”
नहीं वह सौरभ और उसका परिवार तुम्हारे समय को कैसे अपनी पकड़ में रखते हैं?
ब्लडी बास्टर्ड्ज़(पुश्तैनी हरामज़ादे)!”
“चाय, सर,” रसोई की
दिशा से एक आदमी चाय की ट्रे के साथ आन उपस्थित हुआ है|
दिशा से एक आदमी चाय की ट्रे के साथ आन उपस्थित हुआ है|
मैं अपनी बाँहें पपा
के कंधों से अलग कर लेती हूँ|
के कंधों से अलग कर लेती हूँ|
“दो चाय यहाँ रख दो,
और तीसरी चाय और एक प्लेट में कुछ पकौड़े रखकर अंदर, मेरे स्वीट में पहुँचा आओ|”
और तीसरी चाय और एक प्लेट में कुछ पकौड़े रखकर अंदर, मेरे स्वीट में पहुँचा आओ|”
“जी, सर…..”
अपनी मोटर की
हैंड-ब्रेक खोलते समय मैं अपनी घड़ी देखती हूँ|
हैंड-ब्रेक खोलते समय मैं अपनी घड़ी देखती हूँ|
वह चार पैंतालिस
दिखा रही है|
दिखा रही है|
गेस्ट हाउस से बाहर
निकलते ही मैं ममा के दफ़्तर की सड़क लेती हूँ| सौरभ का मानना है मेरी ममा को चेताना
बहुत ज़रूरी है ताकि पपा रम्भा को कुछ और न दे-दिला दें|
निकलते ही मैं ममा के दफ़्तर की सड़क लेती हूँ| सौरभ का मानना है मेरी ममा को चेताना
बहुत ज़रूरी है ताकि पपा रम्भा को कुछ और न दे-दिला दें|
अपनी मोटर कम भीड़
वाली एक सड़क के एक किनारे पर रोककर मैं ममा का मोबाइल मिलाती हूँ| ममा से मिलने के
लिए मुझे पहले उनके दफ़्तर में उनकी उपस्थिति की पुष्टि करनी होती है|
वाली एक सड़क के एक किनारे पर रोककर मैं ममा का मोबाइल मिलाती हूँ| ममा से मिलने के
लिए मुझे पहले उनके दफ़्तर में उनकी उपस्थिति की पुष्टि करनी होती है|
“बोल|” ममा अपना
मोबाइल उठाती हैं|
मोबाइल उठाती हैं|
“मैं आपसे मिलने आ
रही हूँ…..”
रही हूँ…..”
“बिल्कुलमत आना| इस
समय मैंने यहाँ अपने रीजनल डायरेक्टर्ज़की एक मीटिंग बुलारखी है…..”
समय मैंने यहाँ अपने रीजनल डायरेक्टर्ज़की एक मीटिंग बुलारखी है…..”
“कब तक खाली हो
जाओगी?”
जाओगी?”
“मालूम नहीं| कोई
ख़ास बात है?”
ख़ास बात है?”
“हाँ, सौरभ ने आज उस
‘लाफ़िंगगैस’ को एक नई ऑल्टो खुद ड्राइव करते हुए देखा तो मुझे बोला, ममा को चेता दो, पपा उस सैक्रेटरी-वैक्रेटरी
को कुछ ज़्यादा ही भाव दे रहे हैं…..”
‘लाफ़िंगगैस’ को एक नई ऑल्टो खुद ड्राइव करते हुए देखा तो मुझे बोला, ममा को चेता दो, पपा उस सैक्रेटरी-वैक्रेटरी
को कुछ ज़्यादा ही भाव दे रहे हैं…..”
“तो?” ममा झल्लाती हैं|
“वह सोचता है पपा
उसे और भी कुछ दे-दिला सकते हैं…..”
उसे और भी कुछ दे-दिला सकते हैं…..”
“क्या दे देंगे?”
ममा ठठाती हैं, “मकान मेरे नाम हैं…..”
ममा ठठाती हैं, “मकान मेरे नाम हैं…..”
“और उनका
बैंक-बैलेंस?”
बैंक-बैलेंस?”
“वह तुम्हारा
सिर-दर्द है, मेरा नहीं….. मेरे पास अपना बहुत है…..”
सिर-दर्द है, मेरा नहीं….. मेरे पास अपना बहुत है…..”
“लेकिन ममा…..”
“सौरभ को समझाओ, उसे
तो खुश होना चाहिए एक गरीब लड़की आगे बढ़ रही है…..”
तो खुश होना चाहिए एक गरीब लड़की आगे बढ़ रही है…..”
“लेकिन ममा उसे आगे
बढ़ा कौन रहा है?”
बढ़ा कौन रहा है?”
“सफल स्त्रियों के
पति ऐसी ही गरीब, लड़कियों को आगे बढ़ाया करते हैं…..”
पति ऐसी ही गरीब, लड़कियों को आगे बढ़ाया करते हैं…..”
“और सफल स्त्रियाँ
क्या करती हैं?”
क्या करती हैं?”
“वे अपने आपको और
आगे बढ़ाने लगती हैं और इस तरफ़ अपनी आँखें मूँद लेती हैं…..”
आगे बढ़ाने लगती हैं और इस तरफ़ अपनी आँखें मूँद लेती हैं…..”
“किंतु उससे समस्या
हल हो जाती है क्या?” मन में उठ रहे अपने प्रश्न को मोड़ कर मैं व्यावहारिकता का
वेश पहना देती हूँ| क्योंपूछूँ उनसे, आँखें बंद कर लेने से क्या मन में खुल रहे,
रिस रहे घाव भी अपनी टपका-टपकी बंद कर दिया करते हैं? मैं जानती हूँ ममा अपने मन
के घाव को, अपनी अवमानना, अपनी असफलता के रूप में नहीं, बल्कि एक समस्या के रूप
में प्रस्तुत हुए देखना चाहती हैं|
हल हो जाती है क्या?” मन में उठ रहे अपने प्रश्न को मोड़ कर मैं व्यावहारिकता का
वेश पहना देती हूँ| क्योंपूछूँ उनसे, आँखें बंद कर लेने से क्या मन में खुल रहे,
रिस रहे घाव भी अपनी टपका-टपकी बंद कर दिया करते हैं? मैं जानती हूँ ममा अपने मन
के घाव को, अपनी अवमानना, अपनी असफलता के रूप में नहीं, बल्कि एक समस्या के रूप
में प्रस्तुत हुए देखना चाहती हैं|
“समस्या भी वह गरीब
औरत ही हल करती है,” ममा फिर ठठाती हैं, “आगे बढ़ जाने के बाद वह दूसरे बड़े शिकार
ढूँढने लगती है और आपकी गृहस्थी चलती रहती है…..”
औरत ही हल करती है,” ममा फिर ठठाती हैं, “आगे बढ़ जाने के बाद वह दूसरे बड़े शिकार
ढूँढने लगती है और आपकी गृहस्थी चलती रहती है…..”
ममा के लिए गृहस्थी
का मतलब शायद उसके स्वरुप से है, जिस पर हो रहे व्यय का परिचालन वे पपा के साथ
बखूबी बाँटती रही हैं| और अब भी बाँट रही हैं| क्योंकि मैं जानती हूँ गृहस्थी के
तत्वावधान का स्वभाव तो वे दोनों ही अपने वैवाहिक जीवन के प्रारंभिक वर्षों ही में
खो चुके हैं|
का मतलब शायद उसके स्वरुप से है, जिस पर हो रहे व्यय का परिचालन वे पपा के साथ
बखूबी बाँटती रही हैं| और अब भी बाँट रही हैं| क्योंकि मैं जानती हूँ गृहस्थी के
तत्वावधान का स्वभाव तो वे दोनों ही अपने वैवाहिक जीवन के प्रारंभिक वर्षों ही में
खो चुके हैं|
“यू आर वेरी ब्राइट,
ममा, (तुम्हारी बुद्धि बहुत तेज़ है, माँ)” मैं कहती हूँ|
ममा, (तुम्हारी बुद्धि बहुत तेज़ है, माँ)” मैं कहती हूँ|
“अच्छा बाए, मेरा
चपरासी इधर दो बार झाँक कर गया है| कॉन्फ्रैंस रूम में सभी डायरेक्टर्ज़ पहुँच गए होंगे|
लेकिन तुम बोलो, तुम्हारे मन से मेरी चिंता दूर हुई?”
चपरासी इधर दो बार झाँक कर गया है| कॉन्फ्रैंस रूम में सभी डायरेक्टर्ज़ पहुँच गए होंगे|
लेकिन तुम बोलो, तुम्हारे मन से मेरी चिंता दूर हुई?”
“हाँ, ममा, दूरहोगई…..”
“मैं सच कहती हूँ,
स्वीटहार्ट(प्रियतमा)| जब तक मैंने चिंता की, बहुत कष्ट पाया| चिंता छोड़ी, तो सब मिला|
मिल रहा है…..”
स्वीटहार्ट(प्रियतमा)| जब तक मैंने चिंता की, बहुत कष्ट पाया| चिंता छोड़ी, तो सब मिला|
मिल रहा है…..”
“हाँ, ममा”
मैं उदास हो जाती हूँ|
मैं उदास हो जाती हूँ|
कस्बापुर के कष्टदायक वे तीन वर्ष मेरे सामने चले आए हैं|
जब ममा वहां जिलाधीश थीं और पपा मेरीआया को ममा से ज़्यादा तूल दिया करते थे|
जब ममा वहां जिलाधीश थीं और पपा मेरीआया को ममा से ज़्यादा तूल दिया करते थे|
“ठीकहै, बाए|
मेरा चपरासी फिर इधर झाँक रहा है| मुझेअब उठना ही होगा…..”
मेरा चपरासी फिर इधर झाँक रहा है| मुझेअब उठना ही होगा…..”
ममा मोबाइल काट देती हैं|
किनारे से सड़क के डिवाइडर तकअपनी मोटर ले जाने में मुझे समय लग रहा है|
पांच बजे वाले ऑफ़िस से
छूटे लोगों की भीड़ लगातार बढ़ रही है|
छूटे लोगों की भीड़ लगातार बढ़ रही है|
दीपक शर्मा
यह भी पढ़ें …….
किट्टी पार्टी
बॉर्डर वाली साड़ी
एक डॉक्टर की डायरी
जीत भी हार भी
आपको कहानी “जमा मनफी कैसी लगी | अपनी राय अवश्य व्यक्त करें | हमारा फेसबुक पेज लाइक करें | अगर आपको “अटूट बंधन “ की रचनाएँ पसंद आती हैं तो कृपया हमारा फ्री इ मेल लैटर सबस्क्राइब कराये ताकि हम “अटूट बंधन”की लेटेस्ट पोस्ट सीधे आपके इ मेल पर भेज सकें |
keywords-HINDI STORY,free read, hindi, women issue’s, women empowerment, extra marital relationship, cheating
वाह!सुंदर कहानियां।
यह सफल या सशक्त महिला की नहीं समझदार महिलाओं की निरी सच्चाई है । अच्छी कहानी
Bahut hi badiya jankari SHare ki hai apne
बहुत बढ़िया कहानी ,सफलता के पीछे ढेरो समझौते भी होते है।