यात्रा पर विश्वास

यात्रा पर विश्वास
ये देखना कितना सुखद है कि हम उन चीजों से आगे बढ़ गए जिन के बारे में
कभी हम सोचते थे की हम उनके  बिना जी ही
नहीं पायेंगे | फिर अचानक से हम उन चीजों से अचानक से गहराई से जुड़ गए जिनके बारे
में हमने कभी सोचा भी नहीं था कि हम उन्हें अपने जीवन में चाहते भी हैं | जीवन हमारे
ऊपर यात्राएं आरोपित करता है, जिन्हें हम कभी नहीं करते अगर जीवन बिलकुल हमारी
इच्छा से ही चल रहा होता |  

डरें नहीं 
आस्था रखें 
पाठ सीखें 
यात्रा पर विश्वास करें …. 

Leave a Comment