बदलाव

दुनिया एक खूबसूरत जगह होती अगर हम किसी का आकलन करने के स्थान पर उसकी परिस्थिति को समझने की कोशिश करते गुस्से में बेकाबू होने के स्थान पर बोलने से पहले थोडा रुकते किसी की गलती पर बुरे से बुरा सोंचने के स्थान पर उसे संदेह का लाभ देते 

तुलना

दूसरों से खुद की तुलना करने से पहले सोंचें दूसरे कहाँ हैं और आप उनके मुकाबले कहाँ हैं यह तुलना न तो आपकी परिस्थिति को सुधार सकती है न आपको शांति दे सकती है यह केवल आपको कम होने की भावनाओं से भर कर आपकी आगे की यात्रा को रोक सकती है याद रखिये हर कोई अपनी एक अलग यात्रा पर है जो मार्ग दूसरे के लिए अच्छा है वो आप के लिए अच्छा नहीं भी हो सकता है जीवन की ये यात्रा अच्छी – बुरी नहीं होती सही गलत नहीं होती बस अलग होती है

कटु शब्द

अपने शब्दों पर ध्यान दें  कहे गए शब्द  सुनने वालों के ह्रदय में  जो घाव कर देते हैं  वो सालों साल नहीं भरते  जबकि कहने वाले को अपने शब्द  याद तक नहीं रहते